Rajasthan Minister Vishvendra Singh: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में पिछले कई दिनों से घमासान जारी है. लेकिन, आज विधानसभा के सदन में अचानक एक रोचक नजारा देखने को मिला. आज सदन में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह (Vishvendra Singh) ने बयान देते हुए ऐसा कुछ कहा जिसके बाद सदन में हंसी और ठहाके गूंजने लगे और सदन का माहौल हल्का फुल्का नजर आया. सबके चेहरे पर मुस्कान के साथ ठहाकों की लहर दौड़ने लगी. आज विधानसभा में दी कुम्हेर क्षेत्र से विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने राणा प्रताप से संबंधित स्थलों के विकास के सवाल पर कहा कि मैं एक वर्ष की छुट्टी पर गया था इस पर सदन में ठहाके गूंज उठे.
ठहाकों से गूंज उठा सदन
दरअसल, आज विधानसभा में डीग-कुम्हेर क्षेत्र से विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने राणा प्रताप से संबंधित स्थलों के विकास के सवाल पर कहा कि मैं एक वर्ष की छुट्टी पर गया था. इस पर सदन में ठहाके गूंजने लगे. एक सवाल के जवाब में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि हम काम में लगातार गति ला रहे हैं. मैं एक वर्ष की छुट्टी पर गया था. इस पर सदन में सभी विधायक हंस दिए. विश्वेंद्र सिंह ने आगे कहा कि विभाग का प्रभार सीएम के पास था. अब वापस आया हूं तो आपके आदेश की पालना होगी.
सचिन पायलट के समर्थक हैं विश्वेंद्र सिंह
डीग-कुम्हेर क्षेत्र के विधायक विश्वेंद्र सिंह सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. इससे पहले भी विश्वेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. पिछले वर्ष सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच हुई खेमे बंदी के दौर से ही विश्वेंद्र सिंह सचिन पायलट के साथ हैं. अब एक साल बाद अब फिर विश्वेंद्र सिंह को मंत्री बनाया गया है इसी बात को लेकर सदन में अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने अपने दर्द को मजाकिया मूड में पेश किया. विश्वेंद्र सिंह के इस अंदाज से एक तरफ जहां सदन का माहौल हल्का फुल्का हो गया वहीं, पुराने घाव भी ताजा हो गए.
ये भी पढ़ें: