Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. युद्ध क्षेत्र में परेशानियों से गुजर रहे छात्रों की लगातार वपन वापसी हो रही है. इस बीच यूक्रेन से लगातार भारत (India) लौट रहे छात्रों और उनके परिवार के बीच खुशी माहौल है. इसी प्रकार की एक खुशी दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर शनिवार सुबह देखने को मिली. यहां राजस्थान (Rajasthan) के मंत्रियों ने यूक्रेन (Ukraine) से लौटे छात्र के साथ उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया. 


एयरपोर्ट पर मनाया गया छात्र का जन्मदिन
यूक्रेन से भारत लौटे छात्रों को उनके घर तक सही सलामत पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने अपने मंत्रियों को तैनात किया हुआ है. शनिवार को यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे उदयपुर के अक्षत का एयरपोर्ट पर जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन मनाने में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री सुभाष गर्ग शामिल थे. उन्हें जैसे ही आता चला कि अक्षत का जन्मदिन है और उसी दिन भारत लौट है तो उन्होंने एयरपोर्ट पर की केक मंगवाया और अक्षत ने केक काटा.


माता-पिता से वीडियो कॉल पर की बात 
केक काटने के बात मंत्रियों ने अक्षत के माता-पिता को वीडियो कॉल किया. कॉल करने के बाद अक्षत के सही सलामत देश लौटने पर बधाई दी और साथ में जन्मदिन की बधाई भी दी. बात करने के दौरान माता-पिता और अक्षत की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. माता-पिता ने सरकार को धन्यवाद कहा. एयरपोर्ट पर आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह, सहायक आवासीय आयुक्त रिंकू मीणा और मनोज कुमार सिंह सहित अन्य लोग थे.


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan में 10वीं पास छात्राओं को मिलेंगे 3000 रुपए, जानें कैसे करें आवेदन, जरूरी हैं ये दस्तावेज


Jaipur News: युवक ने प्राइवेट पार्ट में छुपाकर रखे थे 9800 यूरो, एयरपोर्ट पर में जांच के दौरान हुआ सनसनीखेज खुलासा