Rajasthan Ministers Portfolios: आज शाम राजस्थान में मंत्रियों को मिल जाएंगे मंत्रालय, जानें- किसे मिल सकता है कौनसा विभाग?
Rajasthan Ministers Portfolios: लंबे इंतजार के बाद राजस्थान के मंत्रियों को उनके विभाग मिल जाएंगे. करणपुर विधानसभा में मतदान के बाद मंत्रियों के विभागों का एलान हो सकता है.
![Rajasthan Ministers Portfolios: आज शाम राजस्थान में मंत्रियों को मिल जाएंगे मंत्रालय, जानें- किसे मिल सकता है कौनसा विभाग? Rajasthan ministers gets departments and ministries see list diya kumari Rajasthan Ministers Portfolios: आज शाम राजस्थान में मंत्रियों को मिल जाएंगे मंत्रालय, जानें- किसे मिल सकता है कौनसा विभाग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/eb88c48a043ba704d5b0643f08d5a9f61702430944024884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Government Portfolios Allocation: राजस्थान में आखिरकार नए मंत्रियों को कौन-कौन से विभाग मिलने वाले हैं इस बात से पर्दा उठने वाला है. सूबे के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज यानी शुक्रवार को मंत्रिपरिषद को विभाग आवंटित करने के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा सीट पर हो रही वोटिंग के बाद मंत्रियों के विभागों का एलान हो सकता है.
सबकी नज़रें डिप्टी सीएम दिया कुमारी और डॉक्टर प्रेमचंद बैरवां के विभाग पर टिकी हुई हैं, वहीं किरोड़ी लाल मीणा और मदन दिलावर के भी विभागों पर चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों का कहना है कि जो लिस्ट मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को भेजी थी उसे पर अनुमोदन हो गया है. आज देर शाम करणपुर में मतदान खत्म होने के बाद उनके नाम और विभागों की लिस्ट जारी हो सकती है
सूत्र के मुताबिक सीएम के पास गृहमंत्रालय हो सकता है. हालांकि, यह पर इसी मंत्रालय को लेकर पेंच फंसा हुआ था .डिप्टी दीया कुमारी को वित्त और पर्यटन विभाग मिला. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के यूडीएच और परिवहन विभाग, राज्यवर्धन राठौड़ उद्योग और जनसम्पर्क विभाग मिल सकता है. किरोड़ी लाल मीणा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग और कन्हैयालाल चौधरी को शिक्षा विभाग मिल सकता है. सुमित गोदारा को ऊर्जा मत्रालय और संजय शर्मा को पर्यावरण विभाग मिल सकता है. कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर चिकित्सा मंत्रालय और मदन दिलावर को सामाजिक आधिकारिता मंत्रालय मिल सकता है. झाबर सिंह खर्रा को कृषि मंत्रालय मिल सकता है.
पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा कार्यालय में देर शाम को बैठक खत्म होने के बाद यह घोषणा हो सकती है. कार्यकर्ताओं और नेताओं में आज बेहद उत्साह देखा जा रहा है. सभी को उम्मीद है कि आज विभाग और मंत्रालय तय होने के बाद उन्हें काम मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)