Rajasthan Minor Divyang Rape in Chittorgarh: राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के रावतभाटा में 7 साल की दिव्यांग बच्ची से रेप (Rape) करने के आरोप में 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है. पीड़िता की मां खाना बना रही थी और पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. आरोपी मनोज (Manoj) लड़की और उसके छोटे भाई को मोबाइल पर कार्टून फिल्म दिखाने का झांसा देकर खेत में ले गया और बच्ची से रेप किया. मामला तब सामने आया जब पीड़िता के छोटे भाई ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी. बाद में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.


पड़ोसी है आरोपी 
पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव ने कहा कि, ''आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है और परिवार को जानता था. शुक्रवार को उसे हिरासत में लिया गया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.'' पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून (पॉक्सो) और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. 


ये है महिला सुरक्षा का हाल 
बता दें कि, राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध की वारदातें लगातार सामने आती रही हैं. हाल ही में  भरतपुर (Bharatpur) जिले के डीग थाना क्षेत्र में घर से स्कूल जा रही नाबालिग लड़की को कट्टा दिखाकर अगवा करने और उसके साथ रेप करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया था कि पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज शिकायत में बताया गया कि श्रीपुर गांव का रहने वाले एक शख्स उनकी नाबालिग बेटी को स्कूल जाते समय अगवा कर लिया. आरोपी ने कट्टे का भय दिखाकर और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया. 


ये भी पढ़ें:


सीएम अशोक गहलोत ने की Coal Supply की समीक्षा, बोले- सुनिश्चित किए जाएं सभी वैकल्पिक उपाय 


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में शुक्रवार को मिले 2,890 नए कोरोना मामले, 9 मरीजों की हुई मौत