Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में दोनों प्रमुख पार्टियों के बीच चुनावी घमासान जारी है. जहां अशोक गहलोत सरकार पर बीजेपी  महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर हो रही है. वहीं दूसरी ओर कुचामन जिले के लाडनूं पुलिसथाना क्षेत्र से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नाबालिग सहित तीन युवकों ने 16 साल की नाबालिक बच्ची को घर से किडनैप कर लिया. इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है. साथ ही घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग लाडनूं के सरकारी अस्पताल पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे.


वहीं पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि रविवार की रात 11:30 बजे तीन युवक घर से मेरी नाबालिग बेटी का अपहरण करके ले गए. इसके बाद सूनसान इलाके में ले जाकर तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. उसके बाद रात लगभग 1:00 बजे मोहल्ले में बच्ची को छोड़ कर मौके से फरार हो गए. पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में आगे बताया कि 11:30 बजे दरवाजे के पास आवाज होने पर बाहर जाकर देखा तो गेट खुला हुआ था. घर के अंदर देखा तो बच्ची नहीं थी. मैंने बाहर आकर देखा, लेकिन बच्ची वहां भी नहीं मिली. इसके बाद मोहल्ले के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद सभी लोग इकट्ठा होकर बच्ची की तलाश करने लगे, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली.


भीड़ देखकर लड़की को गली में फेंका 
इसके बाद मोहल्ले के सभी लोग बाहर खड़े थे, तभी रात 1:00 बजे हमारी गली में एक कार आई और मेरी बेटी को सड़क पर पटककर चली गई. मोहल्ले के लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन आरोपी भाग निकले. इस घटना के बाद से ही मेरी बेटी बहुत घबराई हुई थी, लेकिन पूछने पर उसने बताया कि 'पड़ोस के रहने वाले लड़के ने उसे बाहर बुलाया था. जब वह बाहर गई तो उसके साथ दो लोग और थे. तीनों मुझे बहला-फुसला कर गाड़ी में ले गए. इसके बाद तीनों ने डरा धमका कर मेरे साथ गलत काम किया. मेरी तबीयत खराब होने लगी तो पड़ोस में रहने वाले लड़कों के सामने मैंने घर छोड़ने की मिन्नत की, उसके बाद जब वह मुझे छोड़ने घर आ रहे थे उस दौरान मोहल्ले की भीड़ देखकर मुझे गली में ही पटक कर भाग गए.'


बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन
वहीं लाडनूं डीएसपी राजेंद्र बुरडक ने बताया कि तीनों आरोपियों में दो को डिटेन किया गया है. एक आरोपी अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को लाडनूं के अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल करवाया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और आरोपी जसराम जाट को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिक को भी पकड़ा गया है, जबकि, एक आरोपी फरार है. वहीं लाडनूं में गैंगरेप की घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में शहर के लोग लाडनूं के सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी करणी सिंह, मंजीत पाल सिंह सहित अन्य लोगों ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.