Rajasthan Jodhpur Police Firing: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) जिले में पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर नवज्योति गोगोई (Navjyoti Gogoi) के निर्देश पर शहर में गश्त को बढ़ाया गया है. इस बीच हाल ही में पुलिस (Police) टीम पर हुए जानलेवा हमले और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी रूप से जांच करते हुए 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया है. 


2 बदमाश गिरफ्तार 
मामले में पुलिस ने ओमप्रकाश और विष्णु गिरी नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त कार के साथ ही चोरी और सेंधमारी की वारदात में प्रयोग किए जाने वाले औजार भी बरामद किए हैं. आरोपी ओमप्रकाश के कब्जे से पुलिस ने फायर करने के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्टल और 3 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बोरानाडा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, बनाड, सूरसागर, शास्त्री नगर और अन्य स्थानों पर करीब एक दर्जन चोरी और सेंधमारी की वारदातों को करना स्वीकार किया है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है. 


ये है पूरा मामला 
दरअसल, गश्त करते हुए रामराज नगर के पास पुलिस को एक कार दिखाई दी थी, कार में एक शख्स बैठा था. पुलिस टीम ने रात का हवाला देते हुए कार सवार से कारण पूछा तो उसने तो उसने बताया कि मेरे साथ वाला व्यक्ति यहां किसी से मिलने गया है. इसी दौरान पुलिस को कार के पीछे की सीट पर लोहे की रॉड और एक पेचकस दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने वाहन को चेक करते हुए कार मे बैठे शख्स से नाम और पता पूछा. इसी बीच कार में बैठा शख्स बाहर आया और फोन से बात करने का बहाना बनाकर अचानक पिस्टल निकालकर पुलिसकर्मियों पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने टीम ने कार की ओट लेकर अपना बचाव किया और शख्स अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया. पुलिस ने फायर करने वाले शख्स की तलाश भी की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसी के बाद पुलिस टीम का गठन कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे, जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: उदयपुर में Cycling के साथ लें जंगल के रोमांच का मजा, शुरू होने जा रहा है Pedal to Jungle


Russia-Ukraine War के बीच जानें आखिर MBBS की पढ़ाई करने यूक्रेन क्यों जाते हैं छात्र, ये हैं 2 बड़ी वजह