Bhilwara Kidnapping: राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के बाद मंदिर में धोक लगाने पहुंचे दूल्हा और दुल्हन पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया और दुल्हन का अपहरण (Kidnap) करके अपने साथ ले गए. इस मामले को लेकर दूल्ह सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने सुभाष नगर पुलिस थाने (Subhash Nagar Police Station) में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित अपह्रत दुल्हन की तलाश शुरु कर दी है. 


इस मामले में पति रवि नायक ने कहा कि रविवार (25 जून) को मेरी भीलवाड़ा जिले के लाछुड़ा में शादी हुई है. शादी के बाद मैं कृषि उपज मंडी स्थित मंदिर में अपनी दुल्हन के साथ धोक लगाने पहुंचे थे, इसी दौरान धारदार हथियारों से लैस कुछ बदमाश ने आकर हम पर हमला कर दिया, जहां उन्होंने हम लोगों को साथ मारपीट की और मेरी दुल्हन को उठा ले गए. अभी तक उसका पता नहीं चला है, इसलिए थाने में न्याय की गुहार लगाने आए हैं.


स्कूटी सवारा बदमाशों ने किया दुल्हन का अपहरण


पीड़ित के पड़ोसी ईश्वर ने बताया कि रवि नायक ने फोन कर बताया कि कृषि उपज मंडी में धोक देने के बाद, हथियारों से लैस तीन बदमाश दुल्हन का अपहरण कर अपने साथ ले गए. मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया, लेकिर पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. 


दुल्हन की तलाश के लिए पुलिस ने किया टीम गठित


सुभाष नगर थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि क्षेत्र के कृषि उपज मंडी में स्थित सगस जी के मंदिर में शादी के बाद, उर्फ योगिता नायक अपने पति रवि और ससुराल पक्ष के दूसरे लोगों के साथ धोक देने पहुंची था. इसी दौरान दुल्हन स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और अपने साथ ले गए. उन्होंने बताया कि इस मामले में परिजनों ने दीपक नाम के व्यक्ति पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, विवाहिता की तलाश के लिए टीम गठित की गई है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: क्या दो भागों में बंटेगा जयपुर या नहीं? गहलोत के खास मंत्री ने दिया जवाब