Bharatpur Miscreants Attak On Medical College Doctors: राजस्थान (Rajasthan) में भरतपुर (Bharatpur) जिले के सेवर थाना क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टरों नवीन गुर्जर (Naveen Gurjar) और रवि चोपड़ा (Ravi Chopra) पर बदमाशों ने हमला किया और फिर फायरिंग (Firing) कर दी. बदमाशों ने डॉक्टरों को इस कदर पीटा कि डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मारपीट में घायल दोनों डॉक्टरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और चिकित्सकों के बयान लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. 


क्या था मामला 
मेडिकल कॉलेज के गेट पर एक सरस बूथ लगा हुआ है, जहां मेडिकल कॉलेज के दोनों डॉक्टर नवीन गुर्जर और रवि चोपड़ा चाय पीने आए थे. तभी एक गाड़ी में सवार होकर शराब के नशे में कुछ बदमाश वहां आए. बदमाशों ने बूथ संचालक से सिगरेट मांगी थी. बूथ संचालक ने सिगरेट नहीं बेचने की बात कह दी, इसी बात से नाराज होकर बदमाशों ने बूथ संचालक के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. वहां चाय पी रहे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रवी चोपड़ा ने बदमाशों से बदतमीजी नहीं करने के लिए कहा और ये भी बताया था कि हम इसी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं. बस इसी बात को लेकर बदमाशों ने दोनों चिकित्सकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके अलावा फायरिंग भी कर दी जिसमें दोनों चिकित्सक बाल-बाल बचे.


पीड़ित डॉक्टर ने कही ये बात 
चिकित्सक डॉ नवीन गुर्जर ने बताया कि, ''मेडिकल कॉलेज के गेट पर स्थित बूथ पर हम चाय पी रहे थे. तभी शराब के नशे में धुत कुछ बदमाश आए और बूथ संचालक से सिगरेट मांगने लगे. जब सिगरेट नहीं दी तो संचालक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. जब हमने उनका विरोध किया तो हमारे साथ मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी.''


बदमाशों की तलाश जारी
सेवर थाना के एएसआई अमरचंद ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के 2 चिकित्सकों के साथ मारपीट का मामला है. घायल चिकित्सकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:


Ashok Gehlot On 2024 Elections: अशोक गहलोत बोले- 2024 चुनावों में चुनौतियों का सामना करने के लिए कांग्रेस को जरूरत है...


Rajasthan Politics: संदीप यादव बोले राज्यसभा चुनाव में एक जगह वोट डालेंगे BSP विधायक, जानें बड़ी बात