Rajasthan: राजधानी जयपुर (Jaipur) में लुटेरों और किडनैपरों (Kidnappers) के हौसले बुलंद हैं. वारदातों को अंजाम देने के लिए रोज नए नए तरीके आजमाते हैं. शहर में ऐसी कई घटनायें हुई हैं, जिसमें पुलिस सिर्फ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर मामला रफादफा कर देती है. पिछले कई दिनों से बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में चोरी, डकैती और किडनैपिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. पीड़ितों के शिकायत के बाद भी पुलिस ने दोषियों को पकड़ने में कोई सक्रियता नहीं दिखाई. 


बीते दिनों इसी तरह से एक होटल मालिक को भी बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में झांसा देकर किडनैप कर लिया. घटना की सूचना के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इस मामले में सबसे रोचत बात ये है कि, इस तरह की जो तीन घटनाएं हुई हैं वह तीनों शहर के प्रमुख क्षेत्रों मनसरोवर और करधनी में हुई हैं.


फेक पुलिस वालों ने होटल मालिक को किया किडनैप
बीते दिनों 10 जनवरी को हुई घटना में पुलिस ने बताया कि अग्रवाल फार्म मुहाना निवासी अजय मंगल उम्र 58 साल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. एफआईआर में उन्होंने बताया था कि उनका सिंधी कैम्प बस स्टेंड के पास जयमंगल पैलेस होटल है, जहां वह 10 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे कार से होटल जा रहे थे. इसी दौरान सेंट विलफ्रेंड कॉलेज के पास बीआरटीएस रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार में पुलिस वर्दी पहने युवक उतरे. 


पीड़ित ने बताया कि फेक पुलिस वालों ने उनसे 31 दिसंबर 2022 में की गई गतिविधियों के बारे में पूछा. होटल मालिक को लगा कि वे पुलिस वाले हैं. बदमाशों ने बातचीत के दौरान अपनी बातों में उलझा दिया और अपनी गाड़ी में ले जाकर किडनैर कर लिया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उससे फिरौती के रुप में 50 लाख रुपये लिये हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आज खुलासा करने का दावा किया है.


मामला दर्ज करवाने पर होगी कार्रवाई
सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर प्रथम अजय पाल लाम्बा का कहना है कि अपराधी किसी भी ड्रेस में होंगे उनपर कार्रवाई हो रही है. अजय मंगल वाले मामले में   शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी तो एक ही घटना हुई है. इस तरह की यह अकेली घटना है. इसमें किसी को अवेयर करने का मसला नहीं है. जिसके साथ कुछ भी ऐसा हो रहा हो वो तुरंत थाने में मामला जाकर दर्ज कराएं.


14 सितम्बर को घर में घुसे खाकी वर्दी में बदमाश
पिछले दिनों 14 सितंबर 2022 को मानसरोवर इलाके में बाइक सवार दो युवक एक पॉश कॉलोनी में पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार डोर बेल बजाने पर महिला बाहर निकली. महिला को दोनों बाइक सवारों की हरकतें संदिग्ध लगीं, इसलिए महिला ने दरवाजा नहीं खोला. महिला के शोर मचाने पर दोनों संदिग्ध युवक वहां से भाग निकले थे. इस घटना के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.


करधनी में घटी दूसरी घटना
इस तरह की दूसरी घटना करधनी थाना क्षेत्र के शीतल रेजिडेंसी में हुई थी. पुलिस की खाकी वर्दी पहनकर तीन बदमाश मंगलम सिटी में महिला को बंधक बना कर, लूट का प्रयास किया. इस मामले में वारदात में बदमाशों ने कार और बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अनुसार जांच की लेकिन ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: BJP अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप, कहा- 'इनकी वजह से किसान और युवा तनावग्रस्त'