(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: विधायक बाबूलाल नागर ने अशोक गहलोत को बताया जादूगर, राजस्थान में सीएम बदलने पर क्या बोले?
एबीपी न्यूज से बातचीत में विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि राजस्थान में सीएम बदलने का काम आलाकमान का है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से बनेगा.
मंच से कार्यकर्ताओं को धमकी देनेवाले राजस्थान के विधायक बाबूलाल नागर (Rajasthan MLA Babulal Nagar) ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) चार बार का बजट पेश कर चुके हैं और सभी बजट जनउपयोगी बने हुए हैं. हम चाहते हैं कि पांचवें बजट की भी घोषणा सीएम गहलोत ही करें. गौरतलब है कि बाबूलाल नागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में विधायक कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राजस्थान में राजीव गांधी अमर रहें' और 'अशोक गहलोत जिंदाबाद' का नारा चलेगा.
'राजस्थान में सीएम बदलने का काम आलाकमान का'
तीसरा नारा लगाने पर पुलिस पकड़कर जेल में डाल देगी. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीएम बदलने का काम आलाकमान का है. आलाकमान का फैसला हम सभी के लिए मान्य रहेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आशीर्वाद से बनेगा. कांग्रेस की दोबारा सरकार अशोक गहलोत के समर्थन बिना नहीं बनेगी. राजस्थान में सरकार ने अभी चार साल पूरे किए हैं. कांग्रेस की सरकार का एक साल बचा हुआ है. पहले हम पांच साल सरकार तभी चला पाएंगे जब प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सीएम गहलोत का योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार को गिराने की पहले कोशिश हो चुकी है.
पर्दे के आगे पीछे की राजनीति पर बोले बाबूलाल नागर
विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि 35 साल से मैं सीएम गहलोत के साथ काम कर रहा हूं. मैंने कई बार पर्दे के आगे और पर्दे के पीछे की राजनीति को देखा है. पर्दे के बाहर निष्ठावान दिखनेवाले पर्दे के पीछे विरोध में खड़े हो जाते हैं. पर्दे के बाहर विरोध में दिखनेवाले पर्दे के पीछे सीएम गहलोत को मजबूत करते नजर आते हैं. राजस्थान में सरकार को रिपीट करना है. देश से मोदी सरकार को विदाई दिलानी है. मोदी जी को हराने का काम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर सकते हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान करेगा. उन्होंने सीएम गहलोत को जादूगर बताया. उन्होंने कहा कि गहलोत की जादूगरी को प्रदेश ही नहीं देश के बड़े राजनीतिक दल भी मानते हैं.
Udaipur: सबसे पिछड़े जनजाति क्षेत्र कोटड़ा में 27-28 सितंबर को 'आदि महोत्सव' का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर