Rajasthan MLA Deepfake Viral Video Case: राजस्थान की महिला विधायक के डीपफेक वीडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वहीं अब इस मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. महिला विधायक का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. विधायक ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर फर्जी वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा था, जिसके बाद अब उन्होंने पुलिस से जांच करने को कहा है.


इस मामले को लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भरतपुर महानिरीक्षक (आईजी) को मामले की जांच कर 23 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है. अधिकारियों के मुताबिक, राजस्थान की एक निर्दलीय महिला विधायक को शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की. विधायक की फोटो एडिट कर एक अश्लील फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.


इस वीडियो में विधायक की फोटो के साथ एक अन्य महिला की आपत्तिजनक फोटो भी जोड़ी गई है. अधिकारियों ने कहा कि वीडियो वायरल होने पर विधायक को फोन आने लगे. उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक (एसपी) मृदुल कच्छावा से संपर्क किया और मामला दर्ज करवाया. अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच जारी है.


'मेरी इमेज खराब करने की कोशिश'
वहीं इस डीपफेक वायरल होने के बाद निर्दलीय विधायक ने कहा, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एडिट करके मेरा फोटो भी जोड़ा गया है. मेरा इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है." विधायक ने आगे कहा, "इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो में मेरी फोटो एडिट करके वायरल कर, मेरी सोशल इमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है. 


विधायक ने ये भी कहा, "मैं इस वीडियो का खंडन करती हूं और कहना चाहती हूं कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में एक मजबूत जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित हुई हूं. मेरी इमेज को खराब करने के लिए लोग मेरे साथ सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें की जा रही हैं."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: भरतपुर में युवकों ने शराब के नशे में दोस्त के पिता और चाची पर चढ़ा दी कार, एक की मौत