Rajasthan Politics News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश का मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को चुना है. अब इस बीच कांग्रेस और बीजेपी में दो चर्चाएं जोरों पर हैं कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा और नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? वैसे तो नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रदेश में कुछ बड़े नाम चल रहे हैं, लेकिन मेवाड़-वागड़ की 28 विधानसभा में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता का नाम भी चर्चा में शामिल है.
राजस्थान में हुए विधानसभा में ऐसा मोदी मैजिक चला कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को भी हार का सामान करना पड़ा, लेकिन कांग्रेस ने जिस वागड़ से उम्मीद लगाई हुई थी वहां उसे कामयाबी मिली. वागड़ (बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिला) की 9 सीटों में से 5 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इस जीत के पीछे एक ही चेहरा रहा, वह बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा से चौथी बार जीते महेंद्रजीत सिंह मालवीय का था. महेंद्रजीत चुनाव में वागड़ में खुद स्टार प्रचारक रहे और कई सीटें भी जिताईं.
क्यों है मालवीय के नेता प्रतिपक्ष बनने की संभावना?
महेंद्रजीत सिंह मालवीय विधायक के साथ अभी सीडब्ल्यूसी सदस्य भी हैं. इनकी नेता प्रतिपक्ष बनने की चर्चाएं इसलिए हैं कि वह दो बार कैबिनेट मिनिस्टर रह चुके हैं. अशोक गहलोत की सरकार में विधानसभा में सभापति की भूमिका भी निभा चुके हैं. विश्व आदिवासी दिवस पर वागड़ में राहुल गांधी की सभा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के पीछे यही थे. इनकी आलाकमान से करीबी और पकड़ भी है. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष के लिए अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा का नाम भी चल रहा है, लेकिन महेंद्रजीत सिंह मालवीय का भी पक्ष मजबूत माना जा रहा है.