एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan: महिला विधायक का एडिटेड वीडियो वायरल करने का मामला, आरोपी गिरफ्तार
Bharatpur News: आरोपी को पुलिस ने कोल्हापुर महाराष्ट्र से धर दबोचा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. आरोपी की उम्र 26 साल है.
राजस्थान की निर्दलीय महिला विधायक का एक आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो क्लिप में फोटो लगाकर वायरल किया गया था. विधायक ने इस वायरल वीडियो की पुलिस शिकायत दर्ज कराइ थी और विधानसभा अध्यक्ष से भी लिखित में शिकायत कर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और एडिट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रामा राम पुत्र नारायण राम उम्र 26 वर्ष निवासी थोब थाना पचपदरा जिला बालोतरा को आजरा जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है.
विधानसभा ने 17 जनवरी को पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आपत्तिजनक वीडियो में फोटो लगाकर वायरल कर दी है. पुलिस ने धारा 67 ,67ए , 66डी , आईटीएक्ट और 419 ,420 ,और 509 आईपीसी में मामला दर्ज कर साइबर सेल के सहयोग से जांच शुरू की. जांच करते हुए सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम एकाउंट rinku _choudhary_07 और ट्विटर सोशल मीडिया एकाउंट @manzudinesh की डिटेल निकाली, तो इंस्टाग्राम एकाउंट rinku _choudhary_07 पर आरोपी रामा राम पुत्र नारायण राम ने ट्विटर सोशल मीडिया एकाउंट @manzudinesh पर दिनेश कुमार पुत्र मंगला राम ने बना रखा है.
पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
इन मोबाईल नंबर की सीडीआर और लोकेशन निकाल कर पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में भेजी गई. आज पुलिस ने आरोपी रामा राम पुत्र नारायण राम को आजरा जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि महिला विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की नीयत से एक आपत्तिजनक वीडियो क्लिप में विधायक का फोटो एड कर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो में किसी अन्य महिला के आपत्तिजनक फोटोज के साथ विधायक का फोटो जोड़ दिया गया था. इस संबंध में विधायक ने भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को लिखित शिकायत दी थी और साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को भी इस मामले में शिकायत भेजी थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और अनुसन्धान कर रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement