Rajasthan Budget Session 2024: राजस्थान विधानसभा सत्र में शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे बजट सत्र में शिव विधानसभा का एक बार भी नाम नहीं लिया गया है. भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाले बीजेपी शासित राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है.


बजट सत्र के दौरान शिव विधानसभा क्षेत्र के 26 वर्षीय युवा निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूरे बजट सत्र में शिव विधानसभा का नाम नहीं लिया गया है. रविंद्र सिंह भाटी ने इस अनदेखी को लेकर भजनलाल सरकार से सवाल किया. इस दौरान विधायक अपने क्षेत्र के लोगों के लिए भावुक दिखे.



शिव क्षेत्र का नाम बजट सत्र में न आने पर गुस्साएं भाटी


बजट सत्र में बोलते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मेरे एमपी का चुनाव लड़ने से अगर किसी को कोई नाराजगी है तो हमें बताएं. हमारे लोगों ने आपका क्या बिगाड़ा है. मैंने तमाम मांगें रखी थी. प्रदेश की सरकार की मांग पर मैंने भर-भर के सुझाव भी भेजे, लेकिन बजट सत्र में एक भी जगह शिव विधानसभा का नाम नहीं डाला गया. 


मेरे विधानसभा की जनता ने पूछा कि साहब क्या हुआ, शिव का नाम क्यों नहीं आया? मैंने कहा शायद एमपी का चुनाव लड़ा हूं, इसकी नाराजगी की वजह से नाम नहीं आया. अगर ऐसा है तो इस बात की नाराजगी मुझ पर निकालें, हमारे लोगों ने क्या बिगाड़ा है.


'सरकार अभाव में जी रहें लोगों की ओर देखें' 


विधायक ने कहा कि इस बजट में आपने सीमांत इलाके के लोगों को नकारकर उनके साथ कुठाराघात किया है. हम उन लोगों के लिए मांग कर रहे थे, जो आजादी के बाद अभी तक अभाव में जी रहे हैं पर बदले में उनको कुछ नहीं मिला.


उन्होंने कहा "मैं आपसे और सरकार से आग्रह करता हूं कि जो अभाव में जी रहें हैं, उन लोगों की ओर आप देखें. देश और बॉर्डर मजबूत तब होगा, जब सीमांत के लोग मजबूत होंगे. सीमांत के लोगों को किसी भी चीज की कोई सजा न मिलें.''


ये भी पढ़े: Govardhan Mela 2024: डीग में गोवर्धन मेले की तैयारियां शुरू, CM भजनलाल शर्मा कहां करेंगे भंडारे का आयोजन?