Rajashan News: एनडीए (NDA) के सहयोगी दल आरएलडी (RLD) के विधायक सुभाष गर्ग (Subhash Garg) ने राजस्थान में बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिए हैं. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक गर्ग ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के गृह जिले में उनका नाम लेकर कुछ लोग पुलिस और प्रशासन पर गलत काम करने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि वो अधिकारियों को निर्देश दें कि वो कानून सम्मत काम करें.
दरअसल, सुभाष गर्ग ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि "माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी कृपया संज्ञान लें कि भरतपुर में कुछ लोग आपके संबंधों का डर दिखाकर पुलिस व प्रशासन पर नाजायज दबाव बनाकर गलत काम करवाने का प्रयास कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि अपने स्तर पर जांच करवा कर ऐसे लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें और उच्च अधिकारियों को भी निर्देशित करें कि कानून सम्मत व नियमानुसार कार्य करें. मैंने व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अनुरोध करने के लिए समय मांग रखा है."
चर्चा में है विधायक का ट्वीट
बता दें भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग का एक ट्वीट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. साथ ही ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि विधायक डॉ. सुभाष गर्ग साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस समर्थित रालोद से विधायक बनकर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे थे. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस गठबंधन के तहत रालोद से चुनाव लड़ा और जीतकर रालोद के विधायक बने. हालांकि, लोकसभा चुनाव में रालोद का बीजेपी से गठबंधन हो गया है. ऐसे में वो एनडीए का हिस्सा बन गए.