MLA Suryakanta Vyas Protest in Jodhpur: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले जोधपुर (Jodhpur) में वन भूमि पर अतिक्रमण बढ़ रहा है. जोधपुर के भूतनाथ मंडल क्षेत्र के पक्षी धाम (Pakshi Dham) में हुए अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हैं सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास (Suryakanta Vyas) आज धरने पर बैठ गईं. विधायक ने कहा कि वन विभाग की नाक के नीचे हो रहे अतिक्रमण पर विभाग पुख्ता कार्रवाई नहीं कर रहा है. विभाग के कई अधिकारियों को शिकायत पत्र लिखे गए लेकिन आखिरकार पक्षी धाम को बचाना है इसलिए धरने पर बैठी हूं. जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा. विधायक ने पक्षियों के नाम पर अतिक्रमण के तरीकों को गलत बताया. राजस्थान में आज पहला वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है, बावजूद इसके सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने धरना दिया.
विधायक ने किया विरोध
चांदपोल क्षेत्र में भूतनाथ 1 खंड में एक कृत्रिम तालाब बना हुआ है, यहां पर आसपास के पक्षी आते हैं और लोग इन पक्षियों को दाना देते हैं. 27 सितंबर को कांग्रेस के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम सिंह विश्नोई के नाम पर यहां पर पक्षी सेंचुरी की स्थापना के कार्ड छपाए गए थे, जिसका विरोध सूर्यकांता व्यास ने किया. विरोध के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसी अतिक्रमण को लेकर विधायक ने आज धरना दिया. सूचना मिलने के बाद डीएफओ विकास अरोड़ा धरने पर पहुंचे और आश्वासन दिया गया कि वन भूमि पर जो अतिक्रमण किया गया है उसको ध्वस्त किया जाएगा. साथ ही पक्षी धाम के आसपास लगी तारबंदी को हटाया जाएग. आश्वासन मिलने के बाद विधायक सूर्यकांता व्यास अपने समर्थकों के साथ धरने से उठने के लिए तैयार हुईं.
जारी किए गए कारण बताओ नोटिस
विधायक सूर्यकांता व्यास ने डीएफओ के सामने शिकायत दर्ज करवाई है कि ये वन विभाग की जमीन है और यहां पर वन विभाग की चौकी होते हुए उनकी नाक के नीचे इस तरह से अतिक्रमण हुआ. वन विभाग की ओर से संबंधित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: