Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है. क्षेत्र में अब तक भारी बारिश हो चुकी है लेकिन कई क्षेत्र ऐसे हैं जो अभी भी उमस से जूझ रहे हैं. बड़ी बात यह है कि हर साल जिन जिलों में अब तक अच्छी बारिश हो चुकी होती है वहां कम और पश्चिमी राजस्थान में उम्मीद से ज्यादा बारिश हो चुकी है. उदयपुर संभाग की बात करें तो शनिवार का दिन उमस भरा रहा. शहर में जरूर करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई लेकिन बाद में उमस का दौर रहा. वहीं संभाग के अन्य जिलों में बूंदाबांदी और बदल छाए रहे.


मानसून ने बदला रुख
मीडिया रिपोर्ट की माने तो राजस्थान में इस बार मानसून झालावाड़-डूंगरपुर नहीं होकर भरतपुर, अलवर और कोटा से आया है. इसी कारण जिन जिलों में मानसून सबसे जल्दी पहुंचता था, वहां इस बार सबसे देर से पहुंचा और अब तक बरसा भी सबसे कम. वहीं पश्चिमी जिले बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर में तेज बारिश का दौर जारी है. इस बार जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और नागौर में 100 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश हुई. वहीं सर्वाधिक बरसात वाले भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा में 22 से 35 प्रतिशत तक कम पानी बरसा है.


Rajasthan: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तारीख, इस डेट तक भर सकेंगे फॉर्म


तापमान 40 डिग्री पार
राजस्थान में शनिवार के तापमान की बात करें तो 2 जिले ऐसे रहे जहां 40 डिग्री से ज्यादा तापमान रहा. वहीं बाकी जिलों में औसत 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सबसे गर्म 40.8 डिग्री तापमान श्रीगंगानगर जिले में रहा. सबसे कम तापमान उदयपुर का रहा जो अधिकतम 31.8 डिग्री रहा. यहां दिनभर उमस तो रही लेकिन बादल छाए रहने से हल्की ठंड भी रही.


इन जिलों में रेड अलर्ट
राजस्थान के 5 जिलों में आज से अगले 4 दिन तक रेड अलर्ट जारी है. यहां मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यह जिले अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर हैं.


Bundi News: बूंदी में एक साथ होंगे 5 कॉलेजों के शिलान्यास, 30 जुलाई को सीएम अशोक गहलोत देंगे सौगात