एक्सप्लोरर
Advertisement
राजस्थान में जहां 48 डिग्री पहुंचा था पारा वहीं से होगी मॉनसून की एंट्री, इस दिन से आएगी राहत की बारिश
Rajasthan Monsoon Update: मौसम विभाग के अनुसार जून के शुरूआती हफ्ते में मेघगर्जन और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे मौसम सुहाना हो जाएगा. वहीं दूसरे हफ्ते में दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ेगा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान ने इस बार भीषण गर्मी का कहर झेला है. यहां तापमान 50 डिग्री के पार पहुंचा, जिससे कई मौतें भी हुई. अब तापमान में गिरावट आई है और राजस्थान मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस बार खास बात यह है कि राजस्थान के जिस हिस्से में भीषण गर्मी और अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं से मानसून की भी एंट्री होगी. यह क्षेत्र उदयपुर संभाग में है, इसलिए उदयपुर पर्यटन इंडस्ट्री ने पर्यटकों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है.
दरअसल राजस्थान के कई इलाकों में तेज गर्मी का असर रहा. उदयपुर संभाग की बात करें तो बांसवाड़ा जिले में संभाग का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ था. यहां पारा 48 डिग्री छू गया था. इसके साथ डूंगरपुर में भी इसका ऐसा ही असर रहा. दोनों ही वागड़ के जिले हैं. दोनों ही जगह भीषण गर्मी का प्रकोप रहा. यहां गर्मी से मौतें भी हुईं. अब यही एरिया राजस्थान में मानसून का प्रवेश द्वार होगा. मौसम विभाग ने मीडिया को जानकारी दी है कि बांसवाड़ा के रास्ते मानसून जून के तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर सकता है. बता दें बांसवाड़ा में भीषण गर्मी के कारण बिजली निगम के 100 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर जल गए थे.
कैसा रहेगा पूरे महीने मौसम?
उदयपुर में इस महीने मौसम की बात करें तो पर्यटकों के लिए खास रहेगा. वैसे आने वाला मानसून सीजन खास ही है, लेकिन इस महीने अभी स्कूलों की छुट्टियां चल रही है. ऐसे में मौसम को देखते हुए पर्यटकों के लिए यह माह बेहतर होगा. शुरूआती सप्ताह में मेघगर्जन और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे मौसम सुहाना हो जाएगा. वहीं दूसरे सप्ताह में दो से तीन डिग्री तापमान बढ़ेगा जिससे उमस से परेशानी होगी.
वहीं तीसरे सप्ताह से पर्यटकों के लिए खास होगा, क्योंकि इस सप्ताह से बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी. वहीं चौथे सप्ताह तेज और मध्यम बारिश शुरू होने की संभावना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion