Jodhpur Weather Update: भीषण गर्मी के बाद जोधपुर में मानसून ने एंट्री कर ली है. यहां दिन में ही काली घटाओं ने अंधेरे का एहसास करा दिया और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. वहीं मानसून की पहली बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी तो वहीं दूसरी और सड़कों पर पानी भर जाने से आम जनजीवन को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर में आज 17.5 इंच रिकॉड की गई जो अच्छे मानसून के संकेत है.


आधे घंटे की बारिश में पानी से लबालब हुई सड़कें


जुलाई महीना शुरू होते ही पहली तारीख पर जमकर बारिश होने से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. जोधपुर मैं आज अच्छी बारिश देखने को मिली. मात्र आधे घंटे मैं जोरदार बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गई. काफी दिन से जोधपुर वासी उमस भरी गर्मी से परेशान थे. पिछले दो-तीन दिनों से आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा था. आखिरकार आज तेज हवाओं के साथ काली घटाएं खूब जमकर बरसी. वहीं जोरदार बारिश का जमकर बच्चों और आम लोगों ने खूब आनंद लिया.  


Rajasthan News: राजस्थान में 3 दिन से बंद है इंटरनेट सेवा, लोगों को हो रही परेशानी, जानिए- कब तक बहाल होगी नेट सर्विस


मानसून से खिले किसानों के चेहरे


भीषण गर्मी और उमस के तापमान में बारिश होने के बाद तापमान 5 डिग्री से भी अधिक नीचे आ गया है. दिन में तापमान अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहा. मानसून ने प्रदेश में प्रवेश कर लिया है और दक्षिण छोर तक पहुंच चुका है. वहीं आज जमकर बरसे बादलों ने किसानों की चेहरे पर भी खुशी ला दी है. किसानों का कहना है कि इस बार मानसून के अच्छे रहने के संकेत हैं.


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल हत्याकांड में एक्शन, उदयपुर शहर के एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा सस्पेंड