Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून हुआ एक्टिव, जुलाई के महीने में झमाझम होगी बरसात
Rajasthan Rain: राजस्थान में मानसून सक्रिय हो चुका है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में जुलाई के आगामी 15 दिनों तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है.
![Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून हुआ एक्टिव, जुलाई के महीने में झमाझम होगी बरसात Rajasthan Monsoon Update: Monsoon has become active in Rajasthan, heavy rain prediction in July ANN Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून हुआ एक्टिव, जुलाई के महीने में झमाझम होगी बरसात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/edd8e1a41f88490df5f80411f4259276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद मानसून अपने तय समय से पहले दस्तक दे चुका है. अब धीरे धीरे मानसून आगे बढ़ रहा है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में कुछ देरी के बाद मानसून ने प्रवेश कर लिया है और इसी के साथ आसमान में बादलों ने भी डेरा जमा रखा है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून इस जुलाई के पूरे महीने सक्रिय रहेगा. ऐसे में जुलाई महीने में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं प्रदेश में भारी बारिश की भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की हैो
मानसून की गतिविधि जुलाई के आगामी 15 दिनों तक रहेगी अच्छी
मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जुलाई के महीने की शुरआत के साथ में प्रदेश में मानसून का प्रवेश हो चुका है. मानसून का यह एक्टिव फेज है जिससे प्रदेश में अच्छी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. मानसून की गतिविधि आने वाले जुलाई के 15 दिनों तक अच्छी रहेगी जिससे सभी जगह अच्छी बारिश होगी.
प्रदेश में अभी तक 66 फ़ीसदी बारिश हो चुकी है
मौसम विभाग के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 66 फ़ीसदी बारिश हो चुकी है जो कि औसत बारिश से ज्यादा है. मानसून का आगाज अच्छा हुआ है शुरुआत में ही अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. आंकड़ों में देखा जाए तो अजमेर में 112. 6 MM अलवर 41.4 MM , भीलवाड़ा में 79.8 MM , कोटा में 34 .8 MM , जयपुर में 6.7 और जोधपुर में 18 MM बारिश हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो पहले जान लीजिए मौसम हाल कैसा रहेगा इस जुलाई के महीने में मानसून मौसम विभाग के अनुसार मानसून सक्रिय हो चुका है मानसून के एक्टिव फेज के चलते कई जगह होगी बारिश जिससे जुलाई महीने में मौसम रहेगा सुहाना प्रदेश में मानसून के आने से पहले आसमान में बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया साथ ही भीषण गर्मी से भी कुछ राहत मिलती नजर आई आज जोधपुर में हुई पहली बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी वहीं आम लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)