Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून की विदाई के समय लगी सावन जैसी झड़ी, भरतपुर में दो दिनों से बारिश जारी
राजस्थान में मानसून की विदाई अब तक नहीं हुई है. आम तौर पर 15 सितंबर तक चले जानेवाला मानसून अभी तक बारिश बरसा रहा है. भरतपुर में विदाई के समय मानसून ने सावन जैसी झड़ी लगा रखी है.
Monsoon in Rajasthan: राजस्थान में इस बार मानसून अच्छा रहा है. कई जिलों में बरसात से बाढ़ जैसे हालात का सामना मरना पड़ा. पूर्वी राजस्थान में 15 सितंबर तक मानसून की विदाई का समय माना जाता है. इस बार मानसून लंबा हो गया है. विदाई के समय भरतपुर जिले में मानसून ने सावन जैसी झड़ी लगा रखी है. लगातार हो रही बरसात से खरीफ की फसल ज्वार, बाजरा को नुकसान ज्यादा हुआ है. कई जगह ज्वार-बाजरा कट गए हैं लेकिन कई किसानों ने अभी बाजरे और ज्वार की फसल की कटाई नहीं की है. कुछ किसानों की ज्वार-बाजरे की फसल खेतों में ही पड़ी है. लगातार बरसात होने से खरीफ की फसल खराबे होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
राजस्थान में लंबा हुआ मानसून
विदाई लेते मानसून की दो दिन से रही बरसात सरसों, चना, गेहूं के लिए फायदेमंद है. किसान रबी की फसल की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं. खाद का वितरण प्रशासन और पुलिस की देखरेख में किसानों को कर दिया गया है. अब अक्टूवर माह से सरसों की बुवाई शुरू हो जाएगी.
Udaipur News: उदयपुर में 2 साल बाद पर्यटकों की बहार, दिसंबर की बुकिंग अभी से शुरू
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किसानों की खरीफ की फसल को हुए नुकसान की विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिए हैं. उन्होंने साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया और आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल को अलग-अलग पत्र लिखकर लगातार हो रही बरसात से किसानों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत करने की मांग की है.
25 सितंबर तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 25 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. बरसात होने से तापमान में भारी गिरावट हुई है. दिन का तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है. लोगों को रात में पंखे चलाने पर ठंड का अहसास होने लगा है.
Kota News: इंदिरा रसोई को लेकर महिला ने जमकर किया हंगामा, संचालक पर फैंके पत्थर