Rajasthan Weather Update: मानसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़, पाली, बांसवाड़ा और सिरोही जिले में भारी बारिश दर्ज की गई.


मौसम केंद्र जयपुर ने 24 घंटे की बारिश का अपडेट जारी किया है. आज (शनिवार) सुबह 8.30 बजे तक भीलवाड़ा के भूंगरा में जमकर बादल बरसे. भूंगरा में सबसे ज्यादा 131.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. दूसरे नंबर पर माउंट आबू तहसील में 120 मिलीमीटर बारिश हुई. प्रतापगढ़, धौलपुर और रामगंजमंडी में भी बदरा बरसे.


मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक खुशालगढ़ में 110 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ में 100 मिलीमीटर, कपासन और धौलपुर तहसील में 90-90 मिलीमीटर और रामगंजमंडी में 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या पैदा हो गयी. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. जगह-जगह जलभराव होने से स्कूल दफ्तर और जाने में बच्चों समेत लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.


मौसम केंद्र ने बताया है कि एक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के उतरी भागों और आस-पास के झारखंड पर अवस्थित है. मौसमी तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है.


राजस्थान में 26 अगस्त तक जान लें मौसम का हाल


जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. कोटा, उदयपुर संभाग में 25-26 अगस्त को कहीं-कहीं अति भारी बारिश के आसार हैं. मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दिनों बारिश का दौर जारी रह सकता है.


बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और जोधपुर संभाग में 23-26 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. लोगों को सलाह दी गयी है कि बाहर निकलने से पहले 26 अगस्त तक मौसम का अपडेट जान लें.


ये भी पढ़ें- सांसद राजकुमार रोत ने किसे दी FIR की धमकी? कहा- 'BAP की बढ़ती लोकप्रियता से...'