Rajasthan Monthly Weather Report: राजस्थान के मौसम में सुधार होने लगा है. धूप निकलने की वजह से दिन में ठंड नहीं लग रही है. हालांकि शाम और सुबह में ठंड महसूस होती है. राजस्थान में आज मौसम साफ है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव होगा. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कुछ जिलों में तो मौसम के बदलाव का एहसास अभी से होने लगा है और दिन में गर्मी लगने लगी है. पिछले 4 दिनों से राजस्थान में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


राजस्थान में होने लगा गर्मी का एहसास


मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के शुरुआत में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी. धीरे-धीरे जैसे ये महीना आगे बढ़ेगा, ठंड घटती जाएगी और गर्मी का एहसास होने लगेगा. दिन में अब धूप इतनी तेज रहने लगी है कि लोग ज्यादा समय भी धूप में नहीं बिता पा रहे है. वहीं बीच-बीच में बारिश की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में ये परिवर्तन देखने को मिलेगा. आइये जानते हैं कि आज प्रदेश के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?


जयपुर


जयपुर में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 दर्ज किया गया है.


जोधपुर


जोधपुर में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 63 दर्ज किया गया है.


उदयपुर


उदयपुर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 62 है और संतोषजनक श्रेणी में है.


कोटा


कोटा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 62 है.


ये भी पढ़ें-


Corona Vaccination: राजस्थान में बढ़ी है वैक्सीनेशन की रफ्तार, मंत्री ने बताया आगे का प्लान...कही बड़ी बात


Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 7 हजार से कम आए नए केस, 23 की मौत