Family Suicide Case: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने अपने तीन बच्चों को मारने के बाद फंदे पर लटककर खुदकुशी (Suicide) कर ली. वारदात के वक्त महिला का पति बाजार गया था. घर लौटने पर चार लाशें देखकर दंग रह गया. वारदात की इत्तला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीहर और ससुराल पक्ष को घटना की इत्तला देकर बुलाया. मृतका के पिता और भाई के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवा गया. परिवार ने कोई आरोप नहीं लगाया है और ना ही शिकायत दी है.
दूध लेकर लौटा पिता रह गया दंग
कपासन थाना क्षेत्र में आरएनटी कॉलेज के पोल्ट्री फॉर्म पर भूरालाल और उसका परिवार बीते करीब 7 साल से मुर्गी पालन का काम कर रहा था. बुधवार रात घर का मुखिया बाजार दूध लेने गया था. वापस लौटकर देखा तो दंग रह गया. 28 वर्षीय पत्नी रूपा, 7 वर्षीय बड़ी बेटी शिवानी, 6 वर्षीय बेटा रितेश और 3 वर्षीय छोटी बेटी किरण फंदे पर लटके थे. भूरालाल ने रस्सी खोलने के बाद कैंची से फंदे को काटा और शव को रखकर फॉर्म मालिक और पुलिस को सूचना दी.
CCTV में कैद खुदकुशी की वारदात
वारदात की इत्तला मिलते ही कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाधिकारी फूलचंद टेलर के मुताबिक, पोल्ट्री फॉर्म में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस ने फुटेज देखे तो सुसाइड का मामला मिला. फुटेज में मां तीनों बच्चों को फंदे पर लटकाते हुए दिखाई दी. महिला ने पोल्ट्री फॉर्म में टीन शेड से लगे पाइप पर सूत की रस्सी से सबसे पहले बड़ी बेटी को फंदे पर लटकाया, फिर बेटे और छोटी बेटी को फांसी लगा दी. इसके बाद महिला ने खुद भी फंदा लगा लिया. मृतका का पति भूरालाल मध्यप्रदेश में रतलाम के शिवगढ़ का रहने वाला है.
एएफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
वारदात के बाद डीएसपी गीता चौधरी भी मौके पर पहुंची. भीलवाड़ा से एफएसएल टीम को बुलाया गया. टीम ने कई साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस पारिवारिक विवाद की आशंका जता रही है.