Rajasthan: नींद में खलल पड़ने से नाराज मां ने मासूम बेटी की ली जान, गला घोंट कर पानी के ड्रम में डाला शव
Bhilwara News: पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में महिला टूट गयी. उसने मासूम बेटी को जान से मारने का अपराध कबूल कर लिया. महिला के विरोधाभासी बयान की वजह से पुलिस को यकीन करना दुश्वार हो रहा है.
![Rajasthan: नींद में खलल पड़ने से नाराज मां ने मासूम बेटी की ली जान, गला घोंट कर पानी के ड्रम में डाला शव Rajasthan mother killed minor daughter in Bhilwara body found from water drum ANN Rajasthan: नींद में खलल पड़ने से नाराज मां ने मासूम बेटी की ली जान, गला घोंट कर पानी के ड्रम में डाला शव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/07/7de155a1bbc8ac35232272c4851bcb1d1725727873152211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में ममता शर्मसार हो गयी है. कलियुगी मां ने मासूम बेटी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना ने इलाके को स्तब्ध कर दिया है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. मांडलगढ़ थानाधिकारी चन्द्रप्रभात ने बताया कि एक माह पांच दिन का शव घर से पानी भरे ड्रम में मिला था. घटना बिकरण पंचायत के थाना स्वरूपजी का खेड़ा गांव की है.
मासूम के काका माधुलाल गुर्जर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला बीते रविवार को दर्ज कराया था. पुलिस ने घटना की गम्भीरता से छानबीन की. ग्रामीणों, पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की गयी. मृतक बच्ची नीलू कुमारी की 31 वर्षीय मां भुलादेवी गुर्जर से भी सवाल जवाब हुआ. पूछताछ के दौरान मां भुलादेवी देवी ने मासूम बेटी की हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया. महिला ने बताया कि रात में नीलू कुमारी बहुत रो रही थी. बेटी के रोने नींद में खलन पड़ रही थी. इसलिए मासूम बेटी का गला घोंट कर पानी के ड्रम में डाल दिया.
बेटी को ड्रम में डालने के बाद मां सो गयी. अगली सुबह मासूम ड्रम के पानी में मृत मिली. परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि परिवार में लड़का नहीं है. देवरानी के भी चार लड़कियां हैं. बेटा नहीं होने की वजह से महिला तनावग्रस्त रहती है.
उसी के डर से उसने खौफनाक कदम उठाया. पुलिस को महिला की बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. वारदात के पीछे दूसरी वजह भी हो सकती है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जांच के बाद असली वजह का पता चल सकेगा. पुलिस मां के मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच करवा रही है.
(रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर)
ये भी पढ़ें-
भरतपुर के भुसावर सीओ के रीडर और दलाल ने मांगी 1.20 लाख रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)