Rajasthan News: माउंट आबू में बोले जेपी नड्डा- 'भारत में केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी, बाकी सभी वंशवादी'
Mount Abu News: माउंट आबू में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, भारत में केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी है, बाकि पार्टियां परिवारवाद, वंशवाद और व्यक्तिवाद तक ही सिमटकर रह गई हैं.
![Rajasthan News: माउंट आबू में बोले जेपी नड्डा- 'भारत में केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी, बाकी सभी वंशवादी' Rajasthan Mount Abu JP Nadda said only BJP is national party in India rest are dynasty Rajasthan News: माउंट आबू में बोले जेपी नड्डा- 'भारत में केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी, बाकी सभी वंशवादी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/08a24a141374f1587fe552a0e63f53541657636980_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JP Nadda in Mount Abu: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को दावा किया "भारत में केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी है क्योंकि बाकी पार्टियां परिवारवाद, वंशवाद और व्यक्तिवाद" तक ही सिमटकर रह गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान में पार्टी अगले साल प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी- नड्डा
जेपी नड्डा सिरोही जिले के माउंट आबू में राजस्थान बीजेपी प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित कर रहे थे. नड्डा ने कहा, "भारत में केवल बीजेपी ही राष्ट्रीय पार्टी है, बाकि पार्टियां परिवारवाद, वंशवाद और व्यक्तिवाद तक ही सिमटकर रह गई हैं. हमें पार्टी में क्या मिला, उसकी चिंता छोडकर यह सोचना चाहिए कि हमने देश को क्या दिया, पार्टी को क्या दिया?" उन्होंने कहा, "बीजेपी केवल एक ऐसी पार्टी है, जो 'नेशन फर्स्ट' को प्राथमिकता देती है. हमारा संकल्प यह होना चाहिए कि देश और पार्टी का भला होगा तभी हमारा भला होगा. कोई भी कार्य हो वह समय पर पूरा होना चाहिए."
Bharatpur News: पुलिस ने मांगी 10 हजार की रिश्वत, सोशल मीडिया पर शिकायत करने पर की जमकर मारपीट
समस्या सुनकर समाधान हो- नड्डा
नड्डा ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण राष्ट्रीय हितों के साथ स्थानीय आकांक्षाओं की पूर्ति करते हुए कार्य करती है. वहीं पार्टी के एक प्रवक्ता के अनुसार नड्डा ने आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का संवाद हो और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने के प्रयास हों. हमें पद और दायित्व को सुगंधित करने का प्रयत्न ईमानदारी से करना चाहिए. पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम सम्मान और ऊंचाइयां पाते हैं, इसलिए कार्यकर्ता ही हमारी ताकत और पूंजी हैं.
राज्य के बड़े नेता मौजूद रहे
उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी के पदाधिकारी इस शिविर से मिले ज्ञान और मार्गदर्शन को सकारात्मक ऊर्जा के साथ नीचे तक की इकाइयों में कार्यकर्ताओं तक लेकर जायेंगे. जो मिशन 2023 के विजय संकल्प को प्रचंड बहुमत के साथ हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में वर्ष 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राज्य विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद थे.
2024 में सभी 25 लोकसभा जीतेंगे- पूनियां
इस दौरान पूनियां ने कहा, "राजस्थान की जनता में कांग्रेस के खिलाफ सरकार विरोधी लहर है, यह हमारे पक्ष में है. लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि हम संगठन की ताकत से मिशन 2023 में प्रचंड बहुमत की बीजेपी की सरकार बनाकर और 2024 में राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी और नड्डा को यह जीत समर्पित करेंगे." वहीं मेवाड़ अंचल जनजाति समाज ने द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर नड्डा को आभार पत्र सौंपकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार-अभिनन्दन व्यक्त किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)