Rajasthan: जोधपुर हिंसा को लेकर सांसद दिया कुमारी का हमला, कहा- जोधपुर जल रहा है, सीएम होटल में मशगूल हैं
राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने जोधपुर हिंसा मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा है कि जोधपुर जल रहा है, सीएम उदयपुर होटल में ठंडक में मशगूल है.
Jaipur News: राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने जोधपुर हिंसा मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता है. सरकार की नीतियों के कारण जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव है. लेकिन मुख्यमंत्री जी उदयपुर रिसोर्ट में आनंद ले रहे हैं और ठंडक में मशगूल है. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज हो चुका है. चारों तरफ अराजकता का माहौल है.
सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. मुख्यमंत्री के पास ग्रह विभाग होने के बावजूद भी वह कुछ नहीं कर पा रहे. इससे साफ जाहिर होता है कि उनसे राजस्थान संभल नहीं पा रहा है. सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जोधपुर में बेहद दुःखद एवं निंदनीय घटना हुई हैं. माननीय गहलोत जी आपकी तुष्टीकरण की राजनीति ने पूरे राजस्थान में भय और अशांति का माहौल बना रखा है यह कैसी राजनीति है आपकी?
जोधपुर की घटना को बताया कलंक
सांसद दिया कुमारी ने हिंदू नव वर्ष के दिन करौली में हुए दंगे के बाद अब जोधपुर के जालोरी गेट में देर रात हुई हिंसक झड़प की घटना को गहलोत सरकार के माथे पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा है कि यह घटना इस बात का सबूत है कि राजस्थान में इंटेलिजेंस पूरी तरह से फेल हो चुका है. गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घटनाएं लगातार हो रही है.
मगर सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. प्रशासन अगर समय रहते मुस्तैद रहता तो करौली के बाद जोधपुर की घटना घटित नहीं होती. लेकिन लगता है कि सरकार ने राजस्थान में जंगलराज का प्लान सोचा हुआ है और ऐसी घटनाएं बढ़ रही है. प्रदेश की जनता इन दंगों को सरकार के माथे पर कलंक के रूप में देखेगी. उधर सांसद दिया कुमारी ने उदयपुर मैं चिंतन शिविर में पहुंचने पर लंच करते हुए कहीं पोस्टर सोशल मीडिया पर शहर भी किए हैं.
उदयपुर में आयोजित होना है कांग्रेस का चिंतन शिविर
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली स्थित सीडब्ल्यूसी की हुई बैठक में चिंतन शिविर आयोजित करने की बात सामने आई थी और राजस्थान में चिंतन शिविर आयोजित किया जायेगा. यह चिंतन शिविर उदयपुर में आयोजित होगा. जिसमें पार्टी के आलाकमान से लेकर निचले स्तर तक के नेता मौजूद रहेंगे. इन्हीं तैयारियों का दौरा करने के लिए राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी सचिव गोविंद सिंह डोटासरा, एआईसीसी सदस्य तरुण कुमार सहित वरिष्ठ नेता उदयपुर पहुंचे थे. यहां एक होटल में रुक कर चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लिया गया. अपने जन्मदिन पर गृह जिले जोधपुर में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया था लेकिन अगले दिन मुख्यमंत्री उदयपुर पहुंचे तो बीजेपी ने उन्हें घेर लिया.
दो समुदायो में हुई थी हिंसक झड़प
गौरतलब है की 2 मई की रात को जोधपुर में अलग अलग झंडे लगाने को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. पथराव के बीच कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई. जोधपुर के जालोरी गेट इलाके में कुछ लोगों ने परशुराम जयंती मनाने के लिए धार्मिक झंडे लगाए थे. इसी के बाद दोनों समुदाय आपस में भीड़ गए और कर्फ्यू तक लगाना पड़ा.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan CNG Price: CNG के अनोखे भाव, 50 किमी की दूरी पर है 12 रुपये का फर्क, जानें पूरा मामला
Rajasthan: जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में तनाव, एक समुदाय के दो युवकों पर हमले के बाद आधी रात को बवाल