Rajasthan: उदयपुर में आज राजस्थान-एमपी के राज्यपाल की बैठक, राज्यों के IAS-IPS रहेंगे मौजूद, यह होगा मुद्दा
Rajasthan News: उदयपुर में राजस्थान और एमपी के राज्यपाल की एक अहम बैठक होगी. इसमें दोनों राज्यों के बॉर्डर जिलों के आईपीएस और आईएएस शामिल होंगे. बॉर्डर से जुड़ी समस्याओं के बारे बातचीत करेंगे.
![Rajasthan: उदयपुर में आज राजस्थान-एमपी के राज्यपाल की बैठक, राज्यों के IAS-IPS रहेंगे मौजूद, यह होगा मुद्दा Rajasthan MP Governor meeting in Udaipur IPA IAS officers will be present Know Matter ANN Rajasthan: उदयपुर में आज राजस्थान-एमपी के राज्यपाल की बैठक, राज्यों के IAS-IPS रहेंगे मौजूद, यह होगा मुद्दा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/cd96f484b6c4d023b3a904d7d45d62bb1688706288483584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP-Rajasthan Governor Meeting: चुनाव आते हैं तो सिर्फ राजनीतिक पार्टियां ही नहीं, इससे जुड़े कई वर्ग एक्टिव हो जाते हैं. प्रसाशन में अधिकारी तो पुलिस में एजेंसियां सतर्क हो जाती हैं. अब एक बड़ी और अहम बैठक उदयपुर में होने जा रही है. हालांकि इसे चुनाव से जुड़ा नहीं बताया जा रहा है लेकिन चुनाव से पहले इस बैठक का होना अहम भी माना जा रहा है. बैठक बड़ी इसलिए है कि इसमें राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र और मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ले रहे हैं जिसमें दोनों ही राज्यों के आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे. इसको लेकर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने सभी अधिकारियों की बैठक ली और दिशा-निर्देश दिए. यह बैठक उदयपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय में होगी. अब जानते हैं क्या रहेगा मुद्दा.
यह होगा दोनों राज्यपाल का कार्यक्रम
- जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार की सुबह 10 बजे राजकीय विमान से उदयपुर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस जाएंगे. वे सुबह 11ः30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर आयोजित बैठक में भाग लेंगे. राज्यपाल मिश्र इसी दिन शाम 4ः55 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 5 बजे राजकीय विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
- वहीं मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शुक्रवार की सुबह 8.40 बजे राजकीय विमान से उदयपुर पहुंचेंगे तथा यहां सर्किट हाउस आएंगे. वे सुबह 11ः30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर आयोजित बैठक में भाग लेंगे. राज्यपाल पटेल इसी दिन अपराह्न 3 बजे राजकीय विमान से भोपाल के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चाएं और निराकरण करेंगे
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने इस प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर आदेश जारी कर कानून, सुरक्षा, कारकेड, यातायात, प्रोटोकॉल, समन्वय एवं अन्य आदि व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं. इधर मुद्दों की बात करे तो इस बैठक में लंबे समय से चल रहे कई प्रकार के सीमा विवाद और चर्चाएं की जाएगी और इसका समाधान कैसे किया जाए इस पर भी बातचीत होगी. इस कार्यक्रम में मूलतः दोनों राज्यों की सीमा से सटे जिलों के कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी शामिल होंगे. यह सभी अपने जिलों में पड़ोसी राज्य के जिलों की सीमाओं की क्या समस्या है वह लेकर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: विधायक भरत सिंह ने संभागीय आयुक्त को लिखा पत्र, बोले- 'बूंदी में हो रहे अवैध खनन...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)