Rajasthan News: ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) विसंगति को लेकर पिछले कई दिनों से राजस्थान में राजनीतिक माहौल गर्म है. कांग्रेस के नेताओं ने जहां एक तरफ अशोक गहलोत सरकार को घेरना शुरू किया है, वहीं लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कहा कि आने वाले दिनों में आरक्षण (Reservation) को लेकर राजधानी में आंदोलन किया जाएगा. हनुमान बेनीवाल ने कहा- जिनकी जमीन खिसक गई है, वो अब ओबीसी आरक्षण को लेकर बोलने लगे हैं. सांसद ने हरीश चौधरी को भी आड़े हाथों लिया है. सांसद ने हरीश से सवाल किया है कि जब कैबिनेट मंत्री थे, तो कहां थे? अब याद आई है. वहीं, विधायक हरीश चौधरी ने भी हनुमान बेनीवाल से समर्थन की अपील की है.


आंदोलन के समय विरोध में थे ये लोग
सांसद बेनीवाल ने कहा कि जब ओबीसी आरक्षण के लिए आंदोलन चल रहा था, तो उस समय अशोक गहलोत के खास विरोध में थे, अब बोलना मजबूरी है. बेनीवाल ने कहा चूरू में हो रहे उपचुनाव के दौरान ही जयपुर में आंदोलन भी किया जाएगा. हम पीछे नहीं हटने वाले हैं. लड़ाई जारी रहेगी और लोकसभा में आरक्षण के मुद्दे को उठाऊंगा. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 2018 और 20 से लगातार ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को उठा रहा हूं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरक्षण विसंगति दूर करने के लिए मांग कर रहा हूं. यह कोई नई बात नहीं है. इस मुद्दे से किसी को भटकाना नहीं है.


हरीश ने भी दिया बयान
ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर जो विवाद व राजनीति कर मुद्दे को भटकाने व कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. अपनी लड़ाई किसी और वक्त लड़ लेंगे कृप्या इस मुद्दे पर राजनीति नही करें. ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर विवाद पैदा करवाने से युवाओं को मदद नहीं मिल रही है साथ ही मुद्दा कमजोर हो रहा है. बेनीवाल से अपील है कि ओबीसी आरक्षण विसंगतियों में कृप्या विवाद पैदा नही करें और हम राजनीतिक लड़ाई दूसरे तरीके से लड़ लेंगे. यह प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य का सवाल है. विधायक चौधरी ने बताया कि कैबिनेट की गोपनियता भंग होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं भी कैबिनेट में रहा हूं ओर जो साथी कैबिनेट में थे उनको पता है कि युवाओं के जो भी मामले आते थे मेरा मत हमेशा प्रदेश के युवाओं और बेरोजगारों के साथ रहा है और भविष्य में भी रहेगा.


Bharatpur: मेवात के साइबर ठगों पर भरतपुर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 58 हजार से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक