Rajasthan-MP Weather: देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही बारिश ने तापमान में तेजी से गिरावट ला दी है. मार्च महीने के शुरूआती दिनों में ही शिद्दत की गर्मी से अब लोगों को राहत मिली है. राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशानी में डाल दिया था. लेकिन अब बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है जिससे लोगों को राहत मिली है. वहीं इसी बारिश के कारण किसानों को खेतों में काफी नुकसान झेलना पड़ा है.
राजस्थान में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टी ने पारा तेजी से गिराया है. मंगलवार को तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. 9 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में ऐसा रहेगा आज का मौसम
वहीं मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश और आंधी-तूफान ने मौसम का रुख बदला है. मंगलवार को राज्य का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने और धुंध भरी धूप खिली रहनी का पूर्वानुमान है. राज्य का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. राजधानी भोपाल में 19° सेल्सियस और राज्य के अन्य प्रमुख शहरों जैसे इंदौर में 18° सेल्सियस, ग्वालियर में 17° सेल्सियस और उज्जैन में तापमान 19° सेल्सियस दर्ज किया गया है.
किसानों के लिए कहर बनकर बरसी बारिश
बता दें कि भारी वर्षा, आंधी, तूफान और ओलावृष्टी से जहां एक तरफ मौसम ने करवट ली है तो वहीं दूसरी तरफ यही बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है. राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुई बारिश की वजह से खेतों में लहलहाती फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टी के कारण खेत में खड़ी फसलें गिर गई हैं. गेहूं और चने की फसल खासी बर्बाद हुई है जिससे किसान सदमे में आ गए हैं. वहीं कई जगह बारिश के दौरान पशुओं के मरने की जानकारी भी सामने आई है.