Rajasthan News: वित्तीय वर्ष में कैसे हासिल करें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ? जानिए आसान तरीका
राजस्थान के लोगों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का नवीनीकरण अवधि पूरा होने से पहले ही करवाना होगा, तभी 1 मई 2022 से योजना का लाभ निरंतर जारी रह सकेगा.
![Rajasthan News: वित्तीय वर्ष में कैसे हासिल करें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ? जानिए आसान तरीका Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022 Renewal Policy ANN Rajasthan News: वित्तीय वर्ष में कैसे हासिल करें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ? जानिए आसान तरीका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/95918639b86fb01e93aea00fb9f75680_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2022: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. योजना के तहत लाखों लोगों ने कैशलेस इलाज (Cashless Treatment) कराकर नया जीवनदान पाया है. प्रदेशवासियों को बीमारी के दौरान आनेवाली आर्थिक समस्या से बचाने के लिए योजना की शुरुआत की गई थी. अब मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का एक साल पूरा होने जा रहा है.
पॉलिसी के नवीनीकरण पर ही मिलेगा योजना का लाभ
अगर आप चाहते हैं कि योजना का लाभ इस वित्तीय वर्ष में 1 मई 2022 से मिले तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का नवीनीकरण अवधि पूरा होने से पहले ही करवाना होगा. जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि जिन परिवारों ने पिछले वर्ष अप्रैल में योजना के तहत पंजीकरण करवाया था, उनकी बीमा पॉलिसी अवधि के 30 अप्रैल 2022 को एक साल पूरा हो जाएगा. ऐसे में पॉलिसी खत्म होने वाली है तो उन्हें योजना का लाभ निरंतर जारी रखने के लिए नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से पॉलिसी को रिन्यू करवाना होगा, ताकि 1 मई 2022 से योजना का लाभ निरंतर जारी रह सके.
किन पॉलिसी धारकों का पूरा प्रीमियम भरेगी सरकार?
एक वर्ष पूरा होने के बाद रिन्यू या रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार तीन महीने बाद ही योजना का लाभ मिल सकेगा. चिरंजीवी जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ अलका राजपुरोहित ने बताया कि चिरंजीवी योजना में खाद्य सुरक्षा के पात्र परिवार और एसईसीसी के तहत आनेवाले परिवारों को दोबारा पॉलिसी का रिन्यू अथवा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन शेष सभी अन्य परिवारों को पॉलिसी रिन्यू करवानी पड़ेगी. इसमें संविदा कर्मी, कोविड-19 असहाय एवं निराश्रित परिवारों एवं लघु सीमांत कृषक भी शामिल हैं. इन सभी का इस वर्ष भी पूरा प्रीमियम सरकार स्वयं वहन करेगी. जबकि शेष अन्य परिवार 850 की प्रीमियम राशि देकर बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण करवा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)