(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM Gas Cylinder Yojana: राजस्थान में बदला मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का नाम, अब इंदिरा गांधी के नाम से जानी जाएगी स्कीम
Mehngai Rahat Camp: राजस्थान में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना अब इंदिरा गांधी के नाम से जानी जाएगी. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राजस्थान सरकार उपभोक्ताओं को राहत दे रही है.
Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme: राजस्थान में महंगाई राहत कैंप से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना का नाम बदल दिया गया है. अब इंदिरा गांधी के नाम से योजना को जाना जाएगा. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत राजस्थान सरकार उपभोक्ताओं को राहत दे रही है. 1150 रुपए में मिलनेवाला घरेलू गैस सिलेंडर राजस्थान की सरकार उपभोक्ताओं को 500 रुपए में दे रही है.
विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार का महंगाई राहत कैंप मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. मुख्यमंत्री का कहना है कि कि प्रदेश में जरूरतमंद परिवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई राहत का फायदा दिलाया जाएगा. 24 अप्रैल से शुरू महंगाई राहत कैंप प्रदेश में 30 जून तक लगाए जाएंगे. प्रदेश में 2000 स्थाई महंगाई राहत कैंप जिला प्रशासन की ओर से राजकीय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर लगा है. रजिस्ट्रेशन और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण के लिए पर्याप्त काउंटर भी लगाए गए हैं.
दस योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन
- इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओें के लिए)
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (किसानों के लिए)
- मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
- मनरेगा-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना
महंगाई राहत कैंप में अधूरे दस्तावेज लेकर जानेवाले सुविधाएं पाने से वंचित रह सकते हैं. मूल दस्तावेजों के साथ जाने पर ही रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. सस्ती बिजली, गैस और अन्नपूर्णा फ़ूड पैकट का लाभ उठाने के लिए आपको महंगाई राहत कैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रदेशवासियों से महंगाई राहत कैंप आने की अपील की थी.