Bundi News: पत्थर से कुचलकर महिला की हत्या, जंगल में लहूलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी
Bundi Crime News: पुलिस ने बताया कि महिला की शिनाख्त ज्ञानी बाई भील, थड़ी गांव के रूप में हुई है. उसे उसके पति ने छोड़ दिया है. उसके भाई ने पुलिस में इस सम्बंध में शिकायत दी है.
Rajasthan News: कोटा संभाग में क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार हत्या, लूट, डकैती, चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं. बूंदी जिले में पहले भी एक महिला का पैर काटकर कड़े चोरी होने की घटना ने दहशत का माहौल बना दिया था, एक बार फिर एक महिला की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है, जिसमें महिला को बड़े पत्थर से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना बूंदी (Bundi) जिले के डाबी बरड क्षेत्र की है, जहां शनिवार को एक महिला का बड़े पत्थरों से कुचला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला को एक सुनसान क्षेत्र में मौत के घाट उतारा गया है.
शरीर पर कई जगह चोट के निशान
बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने महिला की सुनसान जगह पर पत्थरों की खदान के निकट पत्थरों से उसकी हत्या की है. महिला का शव पत्थरों पर लहुलुहान हालात में मिला है. कुछ लोगों ने शव को देखा तो पुलिस (Bundi Police) को सूचना दी. इस मामले में पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए हैं. मौके पर पहुंची डाबी पुलिस ने शव की जांच की और एफएसएल टीम को भी बुलाया. घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है. इसके अलावा घटना स्थल पर पर स्पेशल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से भी पुलिस अधिकारियों ने हर एंगल से मुआयना किया. मृतका के शव का बूंदी हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
घर से निकली लेकिन नहीं आई वापस
महिला की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. डाबी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि महिला की शिनाख्त ज्ञानी बाई भील थड़ी गांव के रूप में हुई है. उसे उसके पति ने छोड़ दिया है. मृतक महिला के भाई ने पुलिस में इस सम्बंध में शिकायत दी है. डाबी थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह थाने पर सूचना मिली थी कि एक महिला का शव जंगल मे पड़ा हुआ है.
शव के बारे में जानकारी जुटाई गई तो महिला की शिनाख्त ज्ञानी बाई भील (35) के रूप में हुई. मृतका के परिजनों के अनुसार ज्ञानी बाई 15 दिसंबर को अपने घर से शाम को निकली थी, लेकिन यह नहीं बताया था कि वह कहां जा रही है. पता चला की उसकी किसी ने हत्या कर दी. मृतका के भाई सुरेश भील ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन ज्ञानी की हत्या अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर से कुचल कर की है. पुलिस हर एंगल पर जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.