उदयपुर शहर में देर रात बड़ी वारदात हो गई. यहां शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के पोस एरिया नवरत्न कंपलेक्स की एक कॉलोनी में घर पर डबल मर्डर हुआ. इसमें हत्या दो वृद्ध सगी बहनों की हुई, जो घर पर अकेली रह रही थी. घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई और हर तरफ चर्चा शुरू हो गई. घटना की सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस और फिर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम को भी बुलाया और महत्वपूर्ण साक्ष को एकत्र किया. हालांकि अभी हत्या की वजह और हत्या के आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं जुट पाई है.
4 दिन से अकेली थी, बड़ी बहन 80 तो छोटी बहन की उम्र 75 साल
पुलिस के अनुसार दोनों बहने 80 साल की हुसैना और छोटी बहन 75 साल की सारा नवरत्न कॉम्पलेक्स के डायमंड कॉलोनी स्थित अपने घर पर रहती थी. वैसे तो उनकी देखभाल के लिए केयर टेकर परिवार रहता है जिसमें पति पत्नी और तीन बेटियां है. 7 साल से उनके यहीं काम कर रहे हैं. वहीं हुसैना का बेटा दिल्ली में निजी कंपनी ने काम करते हैं. सारा के कोई पुत्र नहीं है. परिवार में और कोई नहीं है. इसलिए दोनों एक दूसरे का सहारा थी. दोनों पिछले 4 दिनों से घर पर अकेली थी, क्योंकि केयर टेकर परिवार नवमीं पर दशहरा की छुट्टी पर गया हुआ था. रात को परिवार के सदस्य घर पर पहुंचे तब उन्होंने देखा तो होश उड़ गए. पहले पड़ोसियों को बताया फिर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
सिर पर चोटों के निशान, पुलिस हर एक से कर रही पूछताछ
मौके पर पुलिस पहुंची और शव को महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही परिवार से जुड़े सदस्यों को सूचना दी. प्राथमिक रूप से देखने पर सामने आया कि दोनो के सिर सहित अन्य जगह चोटों के निशान है. इसलिए हत्या का मामला लग रहा है. केयर टेकर परिवार, पड़ोसी सहित अन्य से पुलिस पूछताछ कर रह है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है. थानाधिकारी हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्राथमिक रूप से दोनों बहने घर पर अकेली थी और घटना हुई. इस मामले में जांच चल रही है और पूछताछ की जा रही है.