एक्सप्लोरर
Rajasthan Murder: दुकान बंद कर घर आ रहे ज्वैलर्स को गोली मार कर की लूटपाट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
Rajasthan Murder: भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में अपनी दुकान को बंद कर घर आ रहे ज्वैलर्स को दो बदमाशों ने गोली मार दी. उससे जेवरात का बैग लूट कर फरार हो गए.

भरतपुर में ज्वेलर्स को मारी गोली
Source : SATPAL SINGH
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में विगत रात अपनी दुकान को बंद कर घर आ रहे ज्वैलर्स को दो बदमाश गोली मार उससे जेवरात का बैग लूट कर फरार हो गए. गोली लगने से घायल ज्वेलर्स को तुरंत बयाना अस्पताल ले जाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया लेकिन भरतपुर से जयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
लूटपाट के दौरान ज्वैलर की हत्या करने के बाद वहां से फरार हो रहा एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बदमाश हथियार को अपने हाथ में लेकर जा रहा है.
बताया गया है कि देर शाम मनी जैन अपनी ज्वेलर्स की दुकान को बंद कर बाग में सोने के जेवरात लेकर घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे पर फायरिंग कर दी जिसमें गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. बदमाशों द्वारा ज्वैलर की हत्या के बाद व्यापारियों ने आज बयाना बाजार को बंद किया है और रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हत्याकांड को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है जिसको लेकर व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं और हत्या करने वाले बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
क्या कहना है पुलिस का ?
बयाना के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया की एक ज्वेलर की मोटरसाइकिल पर आए तो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए है इसके बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है और फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा मृतक ज्वेलर के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में BJP को झटका, जबलपुर में प्रभात साहू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion