राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में विगत रात अपनी दुकान को बंद कर घर आ रहे ज्वैलर्स को दो बदमाश गोली मार उससे जेवरात का बैग लूट कर फरार हो गए. गोली लगने से घायल ज्वेलर्स को तुरंत बयाना अस्पताल ले जाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया लेकिन भरतपुर से जयपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

 

लूटपाट के दौरान ज्वैलर की हत्या करने के बाद वहां से फरार हो रहा एक बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जिसमें दिखाई दे रहा है कि बदमाश हथियार को अपने हाथ में लेकर जा रहा है.
  

 

बताया गया है कि देर शाम मनी जैन अपनी ज्वेलर्स की दुकान को बंद कर बाग में सोने के जेवरात लेकर घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसे पर फायरिंग कर दी जिसमें गोली लगने से उसकी मौत हो गई है. बदमाशों द्वारा ज्वैलर की हत्या के बाद व्यापारियों ने आज बयाना बाजार को बंद किया है और रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हत्याकांड को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है जिसको लेकर व्यापारी प्रदर्शन कर रहे हैं और हत्या करने वाले बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

 

क्या कहना है पुलिस का ?

 

बयाना के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया की एक ज्वेलर की मोटरसाइकिल पर आए तो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए है इसके बाद पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है और फरार हुए बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा मृतक ज्वेलर के शव का  पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.