Rajasthan Sharp Shooter Arrested: फिल्म स्टार हो या मुम्बई (Mumbai) के बड़े माफिया, इनका तो दुबई (Dubai) से किसी ना किसी रूप में कनेक्शन सामने आ चुका है. अब राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले की जेल (Jail) में बंद कैदी की हत्या करने को लेकर दुबई से सुपारी दिए जाने का मामला सामने आया है. जयपुर एसओजी ने उदयपुर पुलिस के साथ की गई कार्रवाई में 2 शार्प शूटरों (Sharp Shooter) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल (Pistol) और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दुबई में बैठे लोगों द्वारा 20 लाख रुपए की सुपारी देकर बंदी के हत्या की साजिश रचने की बात को कबूल किया है.
रची गई साजिश
एएसपी सिटी अनंत कुमार ने बताया कि मामले में उदयपुर के किशनपोल निवासी हसनैन उर्फ सन्नी पुत्र फैयाज हुसैन और मुम्बई थाणे मीरा रोड निवासी परवेज सैयद पुत्र रहमान को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने प्रतापगढ़ जेल में बंद प्रतापगढ़ अखेपुर निवासी फैजल पुत्र सलीम खान की हत्या की सुपारी ली थी. इसमें सुपारी देने का आरोप मुम्बई निवासी मूसा उर्फ आकिब, इसके पिता दुबई निवासी याकूब, मां अय्युब और प्रतापगढ़ जिला देवल्दी निवासी मन्ना पुत्र बाबुल खान पर लगाया है.
हमला करने की फिराक में थे शूटर
अनंत कुमार ने बताया कि एसओजी इंस्पेक्टर भूराराम खिलेरी ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि प्रतापगढ़ जेल में बंद फैजल की हत्या की साजिश दुबई से रची गई है. इसके लिए उदयपुर और मुम्बई के शार्प शूटरों को सुपारी दी गई है. दोनों शूटर फैजल पर तब हमला करने की फिराक में थे जब पुलिस उसे उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय लाती. सूचना मिलने पर अम्बा माता पुलिस ने नाकेबंदी की और आरोपियों को दबोच लिया.
रंजिश के पीछे ये है कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने रंजिश को कारण बताया. उन्होंने बताया कि, मुम्बई निवासी मूसा की बहन से फैजल ने शादी की थी और अपने घर लेकर आया था, फिर विवाद होने पर फैजल की शादी टूट गई. जब बातचीत करने फैजल मुम्बई गया तो मूसा सहित अन्य ने फैजल के साथ मारपीट की. साथ ही अवैध हथियार मामले में जेल भी गया था. जमानत पर बाहर आने बाद फैजल पर आरोप है कि इसने मूसा के परिवार के सदस्य की हत्या कर दी थी. दोनों परिवारों में रंजिश ठनी हुई है. अब पुलिस आरोपियों के मोबाइल की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: