Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में अवैध संबंध के चलते महिला के भाई और उसके दोस्त ने महिला के हाथ पैर बांधकर तालाब में फेंककर उसकी हत्या कर दी.  जानकारी के अनुसार धौलपुर के बसई डांग थाना क्षेत्र के निभी का ताल में 23 जून को एक महिला का शव किसी ने देखकर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बाहर निकालकर शव की शिनाख्त की कोशिश की.  


पुलिस ने सोशल मीडिया और तकनीकी से महिला की शिनाख्त के प्रयास किए. महिला के देवर को जैसे ही सूचना मिली तो महिला का देवर तुरंत अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचा और महिला के शव की शिनाख्त की. महिला के देवर ने बताया कि मृतक महिला अनीता प्रजापति हैं उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है.   पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव ससुराल पक्ष के परिजनों को सौंप दिया.  


मृतका के देवर ने उसके भाइयों पर लगाया हत्या का आरोप 


मृतक महिला अनीता के देवर लखन कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि अनीता की हत्या उसके भाइयों ने ही की है. देवर लखन कुमार ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों राजू ,लवकुश और उसके दोस्त विकास को आगरा से अलग-अलग जगह से 27 जून को गिरफ्तार कर लिया और उनको 28 तारीख कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया था. तीन दिन की पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मृतका अनीता प्रजापति के भाइयों ने सारा राज उगल दिया और अनीता प्रजापति की हत्या करना स्वीकार कर लिया.  


क्या कहना है पुलिस का 


बसई डांग थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि मृतका अनीता उत्तर प्रदेश के आगरा जिला की रहने वाली थी और उसकी ससुराल भी आगरा में ही थी. आरोपियों ने पुलिस को बताया है उनकी बहन का पति मानसिक रूप से पीड़ित था, जिनका इलाज चल रहा है और उसके ससुराल वालों ने एक अलग मकान उनको रहने के लिए दे दिया था. बहन के दो बच्चे भी है एक लड़का और एक लड़की. बेटी लगभग 18 वर्ष की है और बेटा लगभग 15 वर्ष का है.


किरायेदार के साथ था अनीता का अवैध संबंध


अनीता प्रजापति ने मकान के अंदर एक किरायेदार को रख लिया था. उसी किरायेदार के साथ अनीता के सम्बन्ध बन गए थे. अनीता और किरायेदार के अवैध संबंधों की ससुराल के पक्ष के लोगों को जानकारी मिलने पर उन्होंने समझाइश की लेकिन अनीता नहीं मानी. ससुराल पक्ष के लोगों ने अनीता के भाइयों को बुलाकर बताया. उन्होंने समझाया और किरायेफर से घर खाली कराने को कहा लेकिन अनीता नहीं मानी.  


अनीता के भाइयों ने जबरदस्ती किरायेदार से मकान खाली करा लिया. लेकिन उस व्यक्ति ने उसी कॉलोनी में अनीता के घर के पास मकान किराये पर लिया. अनीता  के भाइयों ने किरायेदार को सबक सिखाने के लिए उसके बच्चों को अपने घर ले गए और उसे बात करने के लिए घर बुलाया लेकिन किराये पर रहने वाले व्यक्ति ने अनीता के भाइयों के खिलाफ पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो मामला अनीता के अवैध संबंधों का निकला. पुलिस ने समझाइश कर उनको भेज दिया.  


मृतक महिला के भाइयों ने अपनी बहन को काफी समझाइश की लेकिन अनीता नहीं मानी तो उसके भाइयों ने उसे मामा के घर चलने की कहकर ले गए और उसको धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के निभी का ताल में महिला के हाथ पैर बांधकर उसको फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया. 


इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: करोड़ों में है भैंसा भीम की कीमत, सलमान खान सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां लगा चुकी हैं बोली