Rajasthan: राजस्थान को सरसों उत्पादक राज्य बनाने की कवायद शुरू, मंत्री गर्ग के पत्र पर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
Rajasthan: राजस्थान को सरसों उत्पादक राज्य बनाने के लिए मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक आग्रह किया है. इस पत्र पर सीएम ने संज्ञान लिया है और इसको लेकर निर्देश भी दिए हैं.
Mustard Production in Rajasthan: राजस्थान को सरसों उत्पादक राज्य बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया था. उन्होंने आग्रह किया था कि राजस्थान में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है. देश में 111 लाख मैट्रिक टन सरसों के उत्पादन में करीब 50 फीसदी हिस्सा राजस्थान का रहता है. यदि राजस्थान को सरसों उत्पादक राज्य घोषित कर दिया जाये तो किसानों को खाद, बीज और अन्य आदानों पर अनुदान मिलना प्रारंभ हो जायेगा. सरसों के अधिक उत्पादन से देश खाद्य तेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो जायेगा.
सीएम ने दिए निर्देश
मंत्री डॉ. गर्ग के पत्र पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान राज्य को सरसों उत्पादक राज्य बनाने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव को निर्देश जारी किये हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव को इस संबंध में आवश्यक योजना तैयार करने के निर्देश भी दिये हैं. जिससे उम्मीद है कि शीघ्र राजस्थान सरसों उत्पादक राज्य बन जायेगा.
राजस्थान में कितना सरसों का उत्पादन होता है?
हम आपको बता दें कि राजस्थान में देश का 50 फीसदी सरसों उत्पादक राज्य है. राजस्थान के भरतपुर से देश की कई राज्यों में सरसों का तेल भेजा जाता है. राजस्थान के भरतपुर में सरसों की पैदावार को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सरसों अनुसंधान केंद्र की स्थापना भी की गई है.
ये भी पढ़ें-
Pali News: शादी का खाना खाकर बीमार हुए लोग, 300 मरीजों को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती