Rajasthan Nagaur Clashed: राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी के पिछला वास इलाके में शुक्रवार रात को मामूली विवाद के बाद तनाव की स्थिति बन गई. दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गये जमकर लाठी डंडों से वार किए. पत्थरबाजी भी हुई. वहीं तलवार से भी हमला किया गया. जिसमे दोनो पक्षो के महिला सहित पुरुष (17) घायल हो गए. जिसमे से 8 गंभीर घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया. 


जहां अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है. घायलों के आंख, सिर, हाथ, छाती पर चोट है. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. वही मेड़ता सिटी में हिंदू संगठन ने धरना दे दिया है. मांग की है कि पुलिस से असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई के साथ इनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है.






24 लोगों को किया है राउंडअप
नागौर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि बीती रात मेड़ता सिटी के बीचला बास में दो पक्षों में बच्चों को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ. जिसमें दो पक्षो में लाठी डंडों से वार किए गए. इस झगड़े के दौरान पत्थरबाजी भी हुई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 लोगों को राउंडअप किया है. अन्य लोगों की तलाश जारी है. शांति व्यवस्था को लेकर 10 पुलिस थानाधिकारी, 2 डिप्टी एसपी व आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है.


मारपीट और पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं युवक
जानकारी में यह सामने आया है कि बच्चों के बीच लड़ाई को लेकर दोनों पक्षों में दो दिनों से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि एक पक्ष बाइक तेज चलने को लेकर नाराज था. जिस पर शुक्रवार की देर रात एक पक्ष में जमकर दूसरे पक्ष के मकान पर पत्थरबाजी की दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. एक दूसरे पर लाठियां से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बनाया है जो सामने आया है. जिसमें मारपीट और पत्थरबाजी करते हुए युवक दिख रहे हैं. मारपीट के दौरान क्षेत्र में सनसनी फैल गई इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.


कई थानों की पुलिस सहित RAC के जवानों को तैनात किया गया. दो पक्षों के बीच हुए. झगड़े व मारपीट में घायल हुए. 17 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमे से 8 गंभीर घायलों को जोधपुर एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया. गंभीर घायलों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है


दोषियों पर की जाए कड़ी कार्रवाई
मेड़ता सिटी के विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने अपना वीडियो जारी कर कहा है कि में किसी कारण की वजह से क्षेत्र से बाहर हूं. बीती रात मेड़ता सिटी में हुई. अप्रिय घटना की जानकारी मिली है. इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले के संदर्भ में उच्च अधिकारियों से मेरी बात हुई है.


शहर के शांतिपूर्ण वातावरण में सामाजिक द्वेष उत्पन्न करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. ऐसी घटना की पुर्नावृत्ति ना हो निर्देश दिए हैं. इस घटना में जो भी संधिध दोषी हैं. उन सबको किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.


ये भी पढ़ें: जोधपुर पुलिस ने चोरी और गुम हुए 100 मोबाइल किए बरामद, आप भी ऐसे खोज सकते है खोया हुआ फोन