Watch: सीएम के काफिले की गाड़ी में पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा को नहीं मिली जगह, Video Viral
Rajasthan News: पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गाड़ी में जगह नहीं मिलने पर पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा को छोड़कर काफीला आगे निकला गया.
Rajasthan Viral Video: राजस्थान की राजनीति में मीणा समाज का नेतृत्व करने वाले पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा (Namo Narain Meena), किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को हराकर लोकसभा में पहुंचे थे. जब उन्हें पर्यावरण और वन मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था उस दौरान नमो नारायण मीणा गाड़ियों के काफिले में चलते थे. राजनीति में कहा जाता है कि जिसके पास पद है वही सर्वे सर्वा है.
आज पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें गाड़ी में जगह नहीं मिलने पर पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा को छोड़कर काफीला आगे निकला. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बोल रहे हैं कि अब तो पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा के लिए गाड़ी में भी जगह नहीं है.
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके कई यूजर कमेंट कर रहे हैं. क्योंकि वीडियो में मुख्यमंत्री का काफिला एक जगह रुकता है. नमो नारायण मीणा गाड़ी में बैठने के लिए एक गाड़ी के पास पहुंचते हैं, उस गाड़ी में उन्हें जगह नहीं मिलती है. इसके बाद नमो नारायण मीणा को वहीं पर छोड़कर काफिला निकल पड़ता है. इस तरह के वीडियो को लेकर कई यूजर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पूर्व सांसद नमो नारायण मीणा से एबीपी न्यूज को बताया कि पार्किंग नहीं होने के कारण मेरी गाड़ी दूर खड़ी थी तो मैंने सोचा कि काफिले के पीछे चल रही गाड़ी में ही बैठ जाता हूं. मैं जिस गाड़ी के पास गया वो गाड़ी पहले से ही भरी हुई थी. गाड़ी में बिलकुल भी बैठने की जगह नहीं थी तो मैं रुक गया था. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है कि मुझे छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि मैं अपनी गाड़ी के पास पहुंचा फिर मैं अपनी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा गया था. इस वीडियो को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पायलट पर गहलोत को क्यों आया गुस्सा? सचिन ने अशोक को कैसे दिया रिप्लाई... पढ़िए इनसाइड स्टोरी