Rajasthan News: जिन बेटियों को यह नहीं पता की उनके माता-पिता कौन हैं और बचपन में ही उन्हें क्यों छोड़ दिया गया. उनको कोटा के नारी निकेतन ने पाला और बड़ा किया और अब आज (18 जनवरी) को इनकी शादी होने जा रही है. इस शादी की चर्चा पूरे कोटा में है, जहां अधिकारी और बड़े नेता बारात की अगवानी करेंगे. वहीं कोचिंग संस्थान इन शादियों का पूरा खर्च उठा रही है. कोटा के नारी निकेतन में आज तीन मूक बधिर बेटियों की शादी होने जा रही है. यह बोल नहीं सकती हैं, पर इनके चेहरे की खुशी बता रही है कि कोटा में एक माता पिता ने त्याग दिया तो सैकड़ों मां-बाप ने इन्हें अपना लिया.
नारी निकेतन में रहने वाली अनाथ और मूक-बधिर बेटियों के विवाह के लिए रानपुर स्थित ध्रुव कैंपस में विनायक स्थापना हुई और संगीत संध्या का आयोजन किया गया. आज इनका पाणिग्रहण संस्कार होगा. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे. विनायक स्थापना का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया. इस अवसर पर मंगल कलश का कार्यक्रम किया गया. एक कोचिंग परिवार और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल और नारी निकेतन की अधीक्षक अंशुल मेदीरत्ता सहित अधिकारी और कर्मचरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
हल्दी मेहंदी की रस्म में उमड़ी भीड़
इन बेटियों के लिए संगीत संध्या का आयोजन भी किया गया, जिसमें वर पक्ष की तरफ से बढ़-चढ़कर प्रस्तुतियां दी गईं. तीनों वधुओं ने भी शानदार डांस किया. नारी निकेतन में रहने वाली अन्य बच्चियों ने भी जमकर आनंद लिया. गौरतलब है कि नारी निकेतन में रहने वाली तीन बेटियां सुनीता, पूनम और मीनाक्षी का विवाह एक कोचिंग की ओर से करवाया जा रहा है. इससे पहले नारी निकेतन में हल्दी और मेहंदी की रस्म का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया.