Jodhpur News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल  (Hanuman Beniwal) आज जोधपुर (Jodhpur) पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सांसद बेनीवाल ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा व राजस्थान में विधायकों के एक बाद एक सामने आ रहे आपत्तिजनक वीडियो के मामले को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासन पूरा भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में आवभगत में लगा हुआ है और प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है.


सालेह मोहम्मद के आपत्तिजनक वीडियो पर क्या बोले बेनीवाल
राजस्थान में सामने आ रहे विधायकों के एक के बाद अश्लील वीडियो पर सालेह मोहम्मद ने कहा कि ऐसे नेताओं पर कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं तो पहले भी कह चुका हूं कि राहुल गांधी जिस तरह से रैलियों व यात्राओं में युवा महिलाओं के साथ दिखते हैं, यह कोई इंग्लैंड अमेरिका नहीं है यह भारत हैं यह उन्हें सोचना चाहिए


सीएम गहलोत ने मोदी से गुपचुप किया गठजोड़
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुझे तो लगता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोदी जी से मिल गए हैं क्योंकि जिस तरह से टीएमसी के विधायक को राजस्थान से उठाया गया है या तो यह इंटेलिजेंस फेलियर था या फिर अशोक गहलोत ने मोदी जी से गुपचुप गठजोड़ कर लिया है.


किसानों पर लाठीचार्ज गलत, जनता देगी जवाब
वहीं कोटा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बेनीवाल ने कहा कि किसानों पर लाठीचार्ज जो हुआ वह गलत है. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई नहीं बात नहीं है कांग्रेस पार्टी लाठी, गोली और डंडों के जरिए ही लोगों को दबाती है. बीजेपी भी आंदोलन करने वालों का गला घोंटती है. इनको 2023 में जनता जवाब देगी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan News: गहलोत सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, BJP ने मांगा इस्तीफा