Rajasthan: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कार्यालय उद्घाटन के बहाने बजाया चुनावी बिगुल, गहलोत सरकार पर कसा तंज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राजस्थान दौरे पर हैं. पार्टी कार्यालय उद्घाटन के बहाने बीजेपी अध्यक्ष ने राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल भी बजा दिया.
![Rajasthan: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कार्यालय उद्घाटन के बहाने बजाया चुनावी बिगुल, गहलोत सरकार पर कसा तंज Rajasthan National President JP Nadda inaugurated BJP office and targeted Ashok Gehlot Government ANN Rajasthan: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कार्यालय उद्घाटन के बहाने बजाया चुनावी बिगुल, गहलोत सरकार पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/2cb3e068a259aea68797a424ab51d0ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: देश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) राजस्थान दौरे पर हैं. आज उन्होंने हनुमानगढ़ (Hanumangarh) से पार्टी के 10 नए जिला कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन किया. चार कार्यालयों का शिलान्यास भी किया. पार्टी कार्यालय उद्घाटन के बहाने बीजेपी अध्यक्ष ने राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल भी बजा दिया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं.
गहलोत सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने हनुमानगढ़ से राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले राजस्थान संस्कार, संतोष, शांति और विकास के लिए जाना जाता था लेकिन अशोक गहलोत ने राजस्थान के मान-सम्मान पर गहरी चोट पहुंचाई है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है. यह सरकार जनता के मर्म और विषयों को भी नहीं समझती है. राजस्थान का विकास करने के लिए यहां डबल इंजन की सरकार चाहिए.
Bharatpur Crime News: 60 साल के बुजुर्ग ने की डेढ़ साल की मासूम के साथ दरिंदगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
बीजेपी के कार्यालय हैं ऊर्जा केंद्र
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि यह एक उत्सव का अवसर है. ये कार्यालय जीते जागते संस्कार केंद्र और ऊर्जा केन्द्र हैं. मैं बार-बार शब्द कार्यालय कहता हूं, ऑफिस क्यों नहीं कहता हूं? ऑफिस इसलिए नहीं कहता क्योंकि ऑफिस 10 से 5 बजे तक चलता है और कार्यालय ऐसा होता है कि जिसका पट कभी भी बंद नहीं होता. कार्यालय ऊर्जा का केंद्र, संस्कार का केंद्र होता है. इसके अलावा एक नई चेतना देने का केंद्र होता है. उन्होंने संबोधन में बताया कि राजस्थान में 13 कार्यालय बनकर तैयार हो गए हैं. नौ पर कार्य चल रहा है और सात कार्यालयों के निर्माण के लिए जमीन खरीदी जा रही है.
यहां बने बीजेपी के नए कार्यालय
बीजेपी अध्यक्ष ने बुधवार को अजमेर, नागौर, उदयपुर, अलवर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा के जिला कार्यालय भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इसके अलावा दौसा, चूरू, प्रतापगढ़ और बारां के बीजेपी कार्यालय भवनों का भूमि पूजन किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News: राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को होगी आयोजित, पूरी की गईं तैयारियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)