राजस्थान के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट, नीट 2021 की काउंसलिंग की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. राजस्थान मेडिकल डिपार्टमेंट काउंसलिंग के लिए आवेदन स्वीकर करने का काम करेगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक दिया हुआ है जहां से कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान नीट काउंसलिंग 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2021 से शुरू हुई है और इसके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2021 तय की गई है. अगर आप भी राजस्थान नीट काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के योग्य हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें. ऐसा करन के लिए राजस्थआन नीट काउंसिंग की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है - rajneetug2021.com


दो चरणों में करना होगा आवेदन –


राजस्थान नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. दोनों ही चरणों को पूरा करना अनिवार्य है. इस बार अंडर ग्रेजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में एडमिशन की बागडोर गवर्नमेंट डेंटल कॉलेजेस, जयपुर (आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस) ने ली है. रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करें.


ऐसे करें आवेदन –



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एप्लीकेशन लिंक 1 और एप्लीकेशन लिंक 2 दिया होगा, इस पर क्लिक करें..

  • अब जो नया पेज खुले उस पर अपना नीट 2021 का रोल नबंर, डेट ऑफ बर्थ, मार्क्स कैटेगरी आदि डालें और लॉगइन करें.

  • अब ‘Validate’ पर क्लिक करें और काउंसलिंग के लिए एप्लीकेशन भर दें.

  • सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट भी जरूर निकाल लें.

  • याद रहे नीट काउंसलिंग के लिए वैरीफिकेशन राउंड 30 दिसंबर 2021 से 03 जनवरी 2022 तक चलेगा.

  • रजिस्ट्रेशन के समय कैंडिडेट्स को 2,000 रुपए आवेदन फीस देनी होगी.


यह भी पढ़ें:


UP NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियल सहित 2980 पर भर्ती के लिए नोटिस, ऐसे करें आवेदन 


UPSSSC Health Worker Recruitment 2021: यूपी के इस विभाग में महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, 9212 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई