NEET-UG 2022 Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर रात देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2022 (NEET-UG 2022) का परिणाम जारी कर दिया. परिणामों में कोटा कोचिंग के छात्रों का दबदबा रहा जिसमें कोटा कोचिंग की छात्रा तनिष्का (Tanishka) ने आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है. कोटा में तनिष्का ने दो साल कोटा में रहकर नीट-यूजी की परीक्षा की तैयारी की थी. तनिष्का ने 720 में से 715 अंक प्राप्त किए हैं. नीट-यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को हुई, जिसमें 18 लाख 72 हजार 342 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. नीट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.


 483 भारतीय और 14 विदेशी शहरों में हुई थी परीक्षा
यह परीक्षा भारत के 483 और 14 विदेशी शहरों के 3570 केंद्रों पर संपन्न हुई थी. विदेशों में अबूधाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत में यह परीक्षा हुई थी. देश में एम्स सहित 612 मेडिकल कॉलेजों की 92 हजार एमबीबीएस सीटों पर इस परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा बीडीएस और अन्य विधियों की सीटों में भी प्रवेश दिया जाएगा. इससे पूर्व भी कोटा कोचिंग के शोएब आफताब ने आल इंडिया टॉप किया था और पहली बार पूरे में से पूरे 720 अंक प्राप्त किए थे.


जब तक कॉन्सेप्ट क्लीयर नहीं, तब तक पूछती थी सवाल- तनिष्का




तनिष्का के पिता एक सरकारी टीचर हैं जबकि उनकी मां सरकारी स्कूल में लेक्चरर हैं. तनिष्का ने बताया कि मैं पिछले दो साल से  क्लासरूम स्टूडेंट हूं. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं क्योंकि यह ऐसा फील्ड है, जिसमें आप दूसरों की मदद कर खुद को सेटिस्फाई कर सकते हो. तनिष्का ने कहा कि कोटा का माहौल और कोचिंग के बारे में काफी सुना था, इसलिए नीट की तैयारी के लिए कोटा आने का निर्णय लिया और  यह निर्णय मेरे लिए सही साबित हुआ. 


तनिष्का ने कहा कि कोटा में सपने साकार करने के लिए हर संसाधन है. बेस्ट व एक्सपीरियंस्ड फैकल्टीज के साथ डाउट काउंटर्स, वीकली व मंथली टेस्ट, मॉक टेस्ट, अनुशासित माहौल, ये सब मिलकर कोटा को बेस्ट बनाते हैं. उन्होंने कहा कि नीट की तैयारी के दौरान कॉन्सेप्ट को गहराई से समझने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रश्न पूछती थी, हिचकिचाती नहीं थी. कभी टेस्ट में मार्क्स कम आते थे तो पेरेन्ट्स मोटिवेट करते थे. उन्होंने कभी मार्क्स के लिए दबाव नहीं डाला और पॉजिटिविटी के साथ तैयारी करते रहने के लिए मोटिवेट किया.


 प्रतिदिन 6 से 7 घंटे  करती थी पढ़ाई
तनिष्का ने बताया कि वह रोजाना 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. उन्होंने कहा कि नीट स्टूडेंट्स अंतिम समय में नहीं, बल्कि पहले दिन से ही लक्ष्य की तैयारी करें. क्लासरूम में जैसे-जैसे कोर्स आगे बढ़ता है तो आपको पिछला पढ़ा हुआ भी बार-बार रिवीजन करना होगा. टॉपिकवाइज छोटे-छोटे नोट्स बना सकते हैं. तनिष्का ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा 98.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है. जबकि 10वीं कक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इसके अलावा वह जेईई मेन्स में 99.50 परसेन्टाइल स्कोर कर चुकी हैं. दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करने की इच्छुक तनिष्का कार्डियो, न्यूरो या ओन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती हैं. वह मूलत:  हरियाणा के नारनौल की रहने वाली हैं.


कैसा रहा NEET UG 2022 का रिजल्ट
परीक्षा में 18 लाख 72 हजार 343 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इसमें से 17 लाख 64 हजार 571 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 1 लाख 7 हजार 772 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विद्यार्थियों में 10 लाख 64 हजार 794 छात्राएं तथा 8 लाख 7 हजार 538 छात्र शामिल रहे. वहीं परीक्षा देने वालों में 10 लाख 1 हजार 15 छात्राएं तथा 7 लाख 63 हजार 545 छात्र शामिल थे. परिणामों में कुल 9 लाख 93 हजार 69 छात्र पास हुए.


यह भी पढ़ें:


Lumpy Virus Infection: राजस्थान से लेकर हिमाचल तक गायों पर लंपी वायरस का कहर, 50 हजार से अधिक पशुओं की ली है जान


Sarkari Result 2022: राजस्थान लाइवस्टॉक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, RSMSSB की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक