Rajasthan NEET UG Counselling 2023: राजस्थान नीट यूजी द्वितीय राउंड संपन्न होने के बाद एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई. नीट यूजी 2023 के तीसरे राउंड की ऑफलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल मंगलवार (5 सितंबर) शाम को ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के रुप में जारी किया गया है. करयिर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि जारी की गई सूचना के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्णत: ऑफलाइन मोड में संचालित की जाएगी और इसका स्थान आरयूएचएस डेंटल कॉलेज जयपुर रहेगा. इस  के लिए कैंडिडेट को बारी-बारी से अपनी रैंक एवं कैटेगिरी के अनुसार काउंसलिंग वेन्यू पर उपस्थित होना पड़ेगा. इसका भी संपूर्ण विवरण काउंसलिंग वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.


पारिजात मिश्रा ने बताया कि तीसरे राउंड के तहत नए कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 7 सितंबर से शुरू होगा, ये 9 सितंबर तक चलेगा. इसके लिए इन कैंडिडेट्स को पार्ट 1 और पार्ट 2 भी कम्पलीट करना होगा, इसके लिए निर्धारित रजिस्ट्रेशन शुल्क भी देना होगा. पहले और दूसरे राउंड के रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को नया रजिस्ट्रेशन करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन पूर्व में अधूरा छोड़ दिया था, वे अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस यथोचित शुल्क के साथ कंपलीट कर सकते है. तीसरा राउंड पूरी तरह से आफलाइन मोड में संचालित किया जा रहा है, ये 12 सितंबर से 18 सितंबर तक कैंडिडेट के स्टेट मेरिट रैंक के मुताबिक होगा. इसके लिए कैंडिडेट को तय दिन और समय पर व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होना होगा. इसके लिए राजस्थान नीट यूजी वेबसाइट से एक एंट्री टिकट डाउनलोड करना होगा, जिसका कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर प्रिंट ले सकेंगे.


काउंसलिंग के लिए ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स जरुरी


जारी एंट्री टिकट पर एक क्यूआर कोड होगा, जिसमें कैंडिडेट की पूरी जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में रहेगी. यह एक तरह से गेट पास होगा. एक बार जो भी कैंडिडेट काउंसलिंग वेन्यू के अंदर चला गया, उसे काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी नहीं होने तक वेन्यू के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. पहली बार इस काउंसलिंग में शामिल कैंडिडेट को अपने साथ सारे ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा, जिसकी लिस्ट राजस्थान काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म के पेज नंबर 3 पर दी गई है. बिना ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के किसी भी कैंडिडेट को काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रोसेस में शामिल नहीं किया जाएगा. ऐसे में कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे सारे जरुरी डॉक्यूमेंटस अपने साथ लेकर सेंटर पर पहुंचे. वहीं जिन कैंडिडेट्स को पहले और दूसरे राउंड में कॉलेज अलॉट हो गया था और उन्होंने कॉलेज भी ज्वाइन कर लिया था, लेकिन वे अब कॉलेज अपग्रेड करवाना चाहते है. वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं. उन्हें कॉलेज फीस की रिसिप्ट (जिस भी प्रारूप में की गयी थी- डिमांड ड्राफ्ट, ऑनलाइन पेमेंट) को साथ लेकर जाना होगा. 


प्रोविजनल स्टेट सीट मैट्रिक्स 11 सितंबर में होगी जारी


स्टेट काउंसलिंग अथॉरिटी प्रोविजनल एमबीबीएस और बीडीएस सीट मैट्रिक्स 11 सितंबर  को  जारी कर दी जाएगी.  जिनका अलॉटमेंट भी इसी काउंसलिंग द्वारा किया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान स्टेट काउंसलिंग से पिछले राउंड (राउंड 1 और 2) में  कॉलेज ज्वाइन कर लिया था, लेकिन अब वे रिज्वाइन करना चाहते हैं तो वे एग्जिट विथ फॉर फिटर वाले ऑप्शन द्वारा 10  सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक रिज्वाइन कर सकते हैं. इसके बाद यदि कैंडिडेट रिज्वाइन करना चाहते हैं तो वे तीसरी काउंसलिंग के दौरान सिर्फ अपने मेरिट पॉइंट के आधार पर ही दे पाएंगे. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा के बीच कल भीलवाड़ा आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, क्या हैं मायने?