राजस्थान के नीट काउंसलिंग के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. यहां के नीट यूजी कोर्स की काउंसलिंग के लिए कैंडिडेट्स की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है जो स्टेट कोटा सीट्स के अंडर आने वाली सीटों की है. कैंडिडेट्स को सूची प्रकाशित होने के बाद अंतिम तिथि के पहले डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन पूरा करना होगा. इसके लिए अंतिम तारीख 03 जनवरी 2022 है.


इस बाबत विभाग ने ये भी कहा है कि बाकी एमबीबीएस और बीडीएस रिलेटेड एडमिशंस के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी. नीट यूजी मेडिकल और डेंटल एडमिशन/काउंसलिंग बोर्ड 2021, गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज (आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस), जयपुर द्वारा स्टेट मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के बिहाफ में राजस्थान नीट काउंसलिंग 2021 का आयोजन किया जा रहा है.


कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट –


राजस्थान यूजी नीट काउसिलंग 2021 की मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.



  • राजस्थान नीट काउंसलिंग 2021 की सूची देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rajneetug2021.com पर.

  • यहां होमपेज पर राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2021 का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एंटर का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग 2021 की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से सूची देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इसके अलावा काउंसलिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें:


DSSSB Exam Calendar 2022: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जारी किया DSSSB एग्जाम कैलेंडर 2022, जानें कब होंगी महत्वपूर्ण परीक्षाएं 


UKSSSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई और पाएं महीने के 69,000 रुपए तक कमाने का मौका