Rajasthan Udaipur Tourism Paramotoring: राजस्थान (Rajasthan) में झीलों की नगरी या कहें पर्यटन हब उदयपुर (Udaipur) शहर में पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास जारी है. उदयपुर में प्रसाशन की तरफ कुछ ना कुछ एक्टिविटी की जा रही है. नगर वन कंसेप्ट, पैरा ग्लाइडिंग, सोलर बोट, वॉटर स्पोर्ट्स सहित अन्य रोमांच भी यहां शुरू किए गए हैं. इसके अलावा सोमवार से पर्यटकों को हवा में सैर कराने के लिए पैरामोटरिंग (Paramotoring) की शुरुआत हुई है. इसके लिए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने मिलकर योजना बनाई है. पैरामोटरिंग शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने एक माह के लिए प्रोविजनल परमिशन दी है. पर्यटन विभाग इसमें बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार का काम कर रहा है.
टाइगर हिल से बाहुबली हिल तक होगी पैरामोटरिंग
उदयपुर शहर से सटे टाइगर हिल पर राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र भी है. यहां से पैरामोटरिंग उड़ान भरेगा. इसके बाद फ्लाई करते हुए बड़ी गांव में एक पहाड़ी है, जिसका नाम लोगों ने बाहुबली हिल रखा है, यहां तक जाएंगा. ये जगह 4 साल पहले ही लोगों के सामने आई थी जिसके बाद यहां लगातार टूरिस्ट आ रहे हैं. पैरामोटरिंग का समय रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक होगा. 7 से 10 मिनट की उड़ान रहेगी जिसमें 1000 फीट तक हवा में जाएंगे, एक राइड की 2500 रुपए कीमत रखी गई है. प्रदेश में कई फेस्टिवल में पैरामोटरिंग का आयोजन होता रहा है लेकिन स्थायी नहीं रहता है. राजस्थान के उदयपुर में पहली बार ये स्थाई रूप में शुरू होने जा रहा है.
जानें क्या है पैरामोटरिंग
विशेषज्ञ बताते हैं कि पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग दोनों का ही संबंध उड़ान से है, मगर दोनों बिलकुल अलग हैं. पैराग्लाइडिंग में जहां पहाड़ या अन्य ऊंचाई की जगह से उड़ान भरकर नीचे की ओर आते हैं वहीं पैरामोटरिंग में नीचे से उड़ान भरकर ऊपर हवा में जाते हैं. पैरामोटरिंग एक नया कॉन्सेप्ट है. पैरामोटरिंग में 10 मिनट की राइड होगी. इसमें एक पायलट और एक टूरिस्ट बैठेगा. इसमें 1000 फीट की ऊंचाई तक हवा में राइड होगी.
नई पर्यटन नीति पर है फोकस
पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि लेक सिटी में पर्यटकों के ठहराव को बढ़ाने और नई एक्टिविटी शुरू करने के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर पहल की है. मेवाड़ को एडवेंचर टूरिज्म का हब बनाने की तैयारी है. इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. सरकार की नई पर्यटन नीति पर फोकस किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: