Rajasthan New CM Announcement Live: क्या मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा फैसला लेगी बीजेपी या वसुंधरा ही बनाएंगी सरकार? राजस्थान को बस 4 बजे तक का इंतजार

BJP Rajasthan New CM Announcement Live: राजस्थान में नए सीएम को लेकर चल रहे कयासों पर आज विराम लग जाएगा. आज यानी मंगलवार को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम को लेकर फैसला होगा.

एबीपी लाइव Last Updated: 12 Dec 2023 09:21 AM
11 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे राजस्थान के पर्यवेक्षक

राजस्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जिन नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है वो 11 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी साढ़े 10 बजे अपने घर से रवाना होंगे और विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे. जयपुर पहुंचने के बाद वो लगातार राजस्थान के नेताओं से मुलाकात करेंगे और शाम चार बजे विधायक दल की बैठक में पहुंचेंगे.

विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों का आना अनिवार्य

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने बताया है कि सभी निर्वाचित विधायकों को निर्देश दिया गया है कि विधायक दल की बैठक में उनका आना अनिवार्य है. इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा.

सीएम पर सस्पेंस के बीच वसुंधरा से लगातार मिल रहे विधायक

एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सीएम पद के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो इस दावे को लेकर लागातार केंद्रीय नेतृत्व की आर्म ट्विस्टिंग में भी लगी हुई हैं. उनके घर पर विधायकों का लगातार आना-जाना भी लगा हुआ है. रविवार को भी 10 विधायक उनके घर पहुंचे और अपना समर्थन जताया.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद क्या राजस्थान में भी चौंकाएगी बीजेपी?

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी. इन दो राज्यों में भी मुख्यमंत्री पर पेच उलझा था. यहां मुख्यमंत्री पद को लेकर किए जा रहे दावों से हटकर ही बीजेपी ने फैसला लिया. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय तो मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया. अब राजनीति के जानकार राजस्थान को लेकर संशय की स्थिति में आ गए हैं. उनको लगता है कि बीजेपी राजस्थान में भी ऐसे ही चौंकाने वाले किसी नाम को सीएम बना सकती है, जिसका संभावित उम्मीदवारों में भी नाम न हो.

शाम चार से साढ़े छह बजे तक होगी विधायक दल की बैठक, राजनाथ सिंह होंगे शामिल

बीजेपी के राजस्थान पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक विधायक दल की बैठक करेंगे. इस बैठक में ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक के बाद शाम साढ़े छह बजे बीजेपी ऑफिस से रवाना हो जाएंगे. राजनाथ सिंह का रात सवा आठ बजे अपने आवास पर पहुंचना प्रस्तावित है.

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं से मिलेंगे राजनाथ सिंह

राजस्थान का मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कद्दावर नेता राजनाथ सिंह पर भरोसा जताया है. पार्टी ने उनके नेतृत्व में तीन लोगों का पर्यवेक्षक दल बनाया है, जो राजस्थान के विधायकों से बात कर के मुख्यमंत्री का चयन करेगा. पर्यवेक्षक और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार की सुबह जयपुर पहुचने के बाद राजनाथ सिंह सीधे होटल ललित जाएंगे. यहां वो 12 बजकर पांच मिनट से पौने चार बजे तक बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. यहां से राजनाथ सिंह चार बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना होंगे.


 

ये हैं राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार

  • वसुंधरा राजे सिंधिया

  • दीया कुमारी

  • किरोड़ी लाल मीणा

  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़

  • योगी बालकनाथ

  • ओम बिरला

  • अश्विनी वैष्णव

  • गजेंद्र सिंह शेखावत

  • सुनील बंसल

  • निंबाराम

शाम चार बजे तक मिल जाएगा राजस्थान को नया मुख्यमंत्री

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों को आए नौ दिन का समय बीत गया है. तीन दिसंबर को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत का जनाधार मिला था. आठ दिन बाद बीजेपी ने विधायक दल की बैठक दी. आज विधायक दल की बैठक का दिन है. शाम चार बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. 

Rajasthan CM Name Announcement: विधायक दल की बैठक में होगा सीएम के नाम का ऐलान

राजस्थान में सुबह-सुबह बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जयपुर पहुंचेंगे. यहां वो विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे. मुलाकात के इस दौर के बाद लंच होगा और लंच के बाद विधायक दल  की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान की औपचारिकता पूरी की जाएगी. 

बैकग्राउंड

Rajasthan Chief Minister Name Announcemnt: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रहे मंथन के बीच आज यानी मंगलवार को प्रदेश को अपना नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की होने वाली बैठक में नए सीएम का नाम घोषित किया जाएगा. पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जयपुर पहुंचेंगे. दोपहर बाद विधायक दल की बैठक लेंगे और फिर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी. इधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय को केसरिया रंग के साथ राजस्थानी थीम पर सजाया गया है.


राजस्थान की जनता पिछले कुछ दिनों से अपने नए सीएम का इंतजार कर रही है. इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी आज विधायकों के साथ बैठक करेगी. इस बैठक में राजनाथ सिंह के साथ अन्य दो ऑब्जर्वर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहेगी. बताया जा रहा है कि सभी विधायकों को जयपुर आने के निर्देश दे दिए गए हैं. बैठक दोपहर लगभग 12 बजे के बाद शुरू होगी, जिसमें सभी विधायकों से वन टू वन बातचीत भी की जा सकती है. इसके बाद दोपहर या शाम तक सीएम के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. 


राजस्थान में पिछले कई दिनों से हलचल मची हुई है कि आखिर सीएम किसे बनाया जाएगा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. एक ओर जहां वसुंधरा राजे का नाम सबसे आगे चल जा रहा है. वहीं कई ऐसे नेता भी हैं, जो इस रेस में मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे नेताओं में ओम बिरला, अश्विनी वैष्णव, दीया कुमारी जैसे नाम शामिल हैं. 3 दिसंबर को घोषित हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों में बीजेपी की जीत हुई थी. उसे 199 में से 115 सीटें हासिल हुई हैं, लेकिन पार्टी अब तक मुख्यमंत्री को लेकर फैसला नहीं कर पाई है. पार्टी ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तीन पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.